बॉलीवुड

लिव इन रिलेशन में रहने के बाद इन स्टार्स का हुआ ब्रेकअप, कंगना थी अपने पार्टनर से 22 साल छोटी

हिंदी सिनेमा के कई ऐसे रिश्ते हैं जिनके असफ़ल रहने के बाद फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था. ये सितारें बेहद सीरियस रिलेशनशिप में थे और इस दौरान वे लिव इन रिलेशन में भी रहे. लेकिन इसके बावजूद इनका रिश्ता सफल नहीं हो सका और इनका ब्रेकअप हो गया. आइए आज आपको हिंदी सिनेमा के ऐसे ही कुछ मशहूर रिश्तों के बारे में बताते हैं…

कटरीना कैफ – रणबीर कपूर…

ranbir kapoor katrina kaif

रणबीर कपूर का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है. दीपिका पादुकोण के बाद रणबीर कपूर का दिल कैटरीना पर आया था. दोनों साल 2011 में रिश्ते में थे. दोनों की बात शादी तक भी पहुंच चुकी थी. दोनों कई माह तक लिव इन रिलेशन में रहे और फिर दोनों के रिश्ते का अंत हो गया. बता दें कि, लंबे समय से रणबीर कपूर अभिनत्री आलिया भट्ट को डेट कर हे हैं. वहीं कैटरीना विक्की कौशल के साथ रिश्ते में हैं.

सुशांत सिंह राजपूत – अंकिता लोखंडे…

sushant singh rajput and ankita lokhande

दिवंगत अभिनेता सीशांत सिंह राजपूत का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था. उनका सबसे चर्चित रिश्ता टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ था. दोनों ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता में अहम रोल निभाया था और इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों लिव इन रिलेशन में रह चुके हैं. 6 साल के बाद उनके रिश्ते का अंत हो गया था. सुशांत ने साल 2016 में अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि दोनों शादी करने वाले हैं.

अमीषा पटेल – विक्रम भट्ट…

amisha patel and vikram bhatt

बॉलीवुड फिल्ममेकर विक्रम भट्ट सुष्मिता सेन के साथ ही अमीषा पटेल से भी इश्क लड़ा चुके हैं. कहो ना प्यार है और गदर जैसी ब्लॉकबस्टर से चर्चित हुई अमीषा और विक्रम रिश्ते में बहुत ही गंभीर थे. अमीषा सब कुछ छोड़ विक्रम के साथ रहने भी पहुंच चुकी थीं. लेकिन अमीषा के मुताबिक़, उनका परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था. बहुत जल्द दोनों के रिश्ते का अंत हो गया था.

बिपाशा बासु – जॉन अब्राहम…

bipasha basu john abraham

अभिनेत्री बिपाशा बासु और अभिनेता जॉन अब्राहम का रिश्ता भी खूब सुर्ख़ियों में रह चुका है. दोनों का रिश्ता सात साल तक चला था. दोनों लिव इन रिलेशन में भी रहे थे, हालांकि इनके रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल पाई.

आदित्य पंचोली – कंगना रनोट…

aditya pancholi and kangana ranaut

जाने माने अभिनेता आदित्य पंचोली और कंगना रनोट भी रिश्ते में रह चुके हैं. शादीशुदा आदित्य ने कंगना के लिए अपने परिवार से भी दूरी बना ली थी और वे लिव इन में भी रहने लगे थे. लेकिन दोनों के बीच अनबन हो गई थी और कंगना ने आदित्य के खिलाफ हिंसा करने का आरोप भी लगाया था. साथ ही बता दें कि, कंगना उम्र में आदित्य से 22 साल छोटी थी.

महेश भट्ट – परवीन बाबी…

mahesh bhatt and parveen babi

गुजरे जमाने के मशहूर फिल्म निर्देशक और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रही परवीन बाबी का रिश्ता भी खूब सुर्ख़ियों में रहा था. दोनों लिव इन में भी रहे. लेकिन परवीन की लाइलाज बीमारी के कारण यह रिश्ता असफल रह गया. बताया जाता है कि परवीन बेहद वहमी हो गई थीं. उनका बहुत इलाज भी कराया गया लेकिन वे ठीक नहीं हुई. बाद में इस रिश्ते का अंत हो गया.

Back to top button
?>