बॉलीवुड

लुक्स में ऋतिक रोशन को टक्कर देते है अर्चना पूरण सिंह के छोटे बेटे आयुष्मान सिंह, देखें तस्वीर

अभिनेत्री अर्चना पूरण सिंह टीवी की दुनिया का सबसे पुराना चहेरा है. उन्होंने कई टीवी शोज के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. अर्चना पूरण सिंह को आज देश का बच्चा-बच्चा भी जानता है. अर्चना ने अपने अब तक के करियर में काफी सारे अलग-अलग किरदार निभाए है. अर्चना ने भले ही फिल्मों में साइड रोल निभाए हो लेकिन उन्होंने अपना काफी प्रभाव इन किरदारों से छोड़ा था. फिल्मों के बाद जब उन्होंने टीवी का रुख किया तो उन्हें एक से बढ़कर एक किरदार मिले थे. अर्चना इन दिनों टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में नज़र आ रही है.

ayushmaan sethi

ज्ञात हो कि अर्चना पूरण सिंह को आज इस मुकाम पर आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. वह अपने टेलेंट के दम पर अपनी इस पहचान को बनाने में सफल हो पाई है. अर्चना की प्रोफेशनल लाइफ जितनी जानदार और शानदार रही है उसी तरह उनकी निजी जिंदगी भी काफी अच्छी रही है. अर्चना ने लाइफ में दो बार शादियां की है. उनकी पहली शादी बेहद ही कम उम्र में हो गई थी. उनकी ये शादी सफल भी नहीं रही थी. उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था.

ayushmaan sethi

इसके बाद अर्चना ने दूसरी शादी परमीत सेठी के साथ की थी और परमीत ही उनकी जिंदगी में असली प्यार लेकर आए थे. परमीत के साथ आज अर्चना काफी खुशहाल जिंदगी जी रही है. इस शादी से अर्चना के दो बेटे भी जिनमे से एक का नाम आर्यमान है तो वहीं दूसरे का नाम आयुष्मान सेठी है. अर्चना और परमीत सेठी की ही तरह इनके दोनों ही बेटे काफी हैंडसम है. आज हम इस स्टोरी में इन दोनों के बेटों के बारे में बात करने जा रहे है. आयुष्मान सेठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपनी बेहतरीन तस्वीर शेयर करते रहते है.

ayushmaan sethi

आपको बता दें कि उनके छोटे बेटे इन दिनों अमेरिका में रह रहे है और वहां रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे है. पढाई के साथ साथ आयुष्मान सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है. अर्चना के बेटे आयुष्मान लाइमलाइट से दुरी बनाकर ही रखते है. यह भविष्य में क्या करना चाहते है इस बारे में किसी को कोई खबर नहीं है. अगर इनके लुक्स और स्टाइल को आप देखेंगे तो आपको लगेगा की यह खुद को बॉलीवुड के लिए तैयार कर रहे है. अगर वह फिल्मो में आते है तो उन्हें यकीनन बहुत जल्द ही सफलता हासिल होगी.

arjana pooran singh

आपको बता दें कि आयुष्मान सेठी अपनी माँ अर्चना पूरण सिंह के काफी क्लोज है. कुछ दिनों पहले ही आयुष्मान ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की थी. उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इन तस्वीरों पर अर्चना ने भी कमेंट किया था.

arjana pooran singh

अर्चना अब तक ने मोहब्बतें, बोल बच्चन, कुछ कुछ होता है,कल किसने देखा है, राजा हिंदुस्तानी, कृष, मस्ती, बड़े दिलवाले, मेने दिल तुझको दिया, होगा तूफ़ान, शोला और शबनम, निकाह, आशिक आवारा, टक्कर, जानशीन जैसी सफलतम फिल्मों में काम किया है.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/