दिलचस्प

वीडियो : रंगीन-मिजाज मौलाना ने लगाए बार डांसर संग ठुमके, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा!

नई दिल्ली – इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मौलाना के वीडियो ने तहलका मचा रखा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लम्बी सफेद दाढ़ी और सफेद टोपी पहने एक मौलाना एक नौजवान डांसर के साथ किसी फिल्मी गाने पर ठुमके लगाता दिख रहा है। क्योंकि ये मौलाना काफी बुजुर्ग हैं इसलिए उनके इस तरह नाचने और झूमने को लेकर कई यूजर्स उनकी रंगीन-मिजाजी पर उन्हें बुरा-भला कह कर मजे ले रहे हैं तो बहुत से लोग उन्हें अच्छा और जिंदादिल भी बता रहे हैं। वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि ये किसी शादी या फिर किसी कार्यक्रम का वीडियो है। Muslim man dance with dancer.

“बड़े मियां दीवाने ऐसे न बनो” पर लगाए ठुमके –

आपने हिन्दी फिल्म का वो फेमस गाना “बड़े मियां दीवाने ऐसे न बनो….” तो सुना ही होगा। इसी गाने पर इस मौलाना ने डांसर के साथ खूब जमकर ठुमके लगाए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस बुजुर्ग के वीडियो पर ट्विटर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

हालांकि इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये कहां का है। लेकिन इस वीडियो को देखने से ऐसा मालूम होता है कि ये किसी शादी का है। इस वीडियो में दाढ़ी और टोपी पहने इस मौलाना के वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं और इसपर मिली-जुली प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो –

वारयल हो रहा यह वीडियो वैसे तो महज 41 सेकेंड का है, लेकिन इसके चर्चे काफी हैं। ये वीडियो कहां का है और इसे किसने बनाया है इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे चारों ओर पाजामा-कुर्ता पहने लोग नाच रहे हैं तभी उनके साथ नाच रही युवा डांसर एक दाढी और टोपी पहने एक बुजुर्ग का हाथ पकड़कर अपने साथ डांस करने के लिए ले आती है।

चौंकाने वाली बात यह है कि ये बुजर्ग शख्स डांसर की इस हरकत पर बिना झिझके या ठिठकते जेब से तुरंत रूमाल निकालकर उसके सांथ ठुमके लगाने लगते हैं। उनको इस तरह डांसर के गले में हाथ डालकर ठुमकते हुए देखकर पास में खड़ा शख्स उनपर नोटों की बौछार करने लगता है।

देखिए वीडियो –

 

***

Back to top button