चुटकुले

मजेदार जोक्स – पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था. पति – अब अगर तुमने एक शब्द भी और कहा तो

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

टीचर (क्लास से)- बच्चों जानते हो….? हमारी आने वाली,

पीढ़ी पोलर बीयर और बाघ नहीं देख पाएगी…..?

पिंकू (बीच में बोलते हुए)- अरे तो हम क्या करें….?

हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं पर

कभी शिकायत की हो तो बताओ….!!

Joke-2

दो सहेलियां बहुत दिन बाद एक-दूसरे से मिली….

पहली सहेली- तेरा बेटा कितना क्यूट है….!

दूसरी सहेली- हां, मेरे पति पर गया है…!

पहली सहेली- मुझे भी ऐसा ही लड़का चाहिए…!

पति- तो कल आ जाओ घर….!

फंस गया बेचारा….

पति अब हॉस्पिटल में एडमिट है….!!

Joke-3

Joke

Joke-4

एक शराबी की शादी के कार्ड पर लिखवाया गया….

“चखना होगा, दारू भी होगी और सारा जमाना भी होगा,

हमारे चाचू की शादी में आपको,

पव्वा लगाने आना ही होगा”

Joke-5

पप्पू कुंभ के मेले में प्रार्थना कर रहा था….

हे प्रभु न्याय करो….. हे प्रभु न्याय करो….

हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुंभ में…..

कभी पत्नी पर भी ट्राई करो….!!

Joke-6

पार्क के सूचनापट पर एक सुविचार लिखा था….

“पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है,

उसके नाम पर एक पेड़ लगायें!”

बात दिल को लग गई…..

गर्लफ्रेंड्स की गिनती की और आखिर मे 5 एकड़…

ज़मीन लेकर गन्ना बो डाला….!!

Joke-7

किसी पति-पत्नी में झगडा हो रहा था…..

पति- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना…

मेरे अंदर का पशु जाग जाएगा…..!

पत्नी- जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को,

भला चूहे से भी कोई डरता है…..!!

Joke-8

हरीलाल का पेट खराब था…..

पत्नी बोली- आजवाइन ले लो….!

हरीलाल शाम को टुन्न होकर घर आया….

तो पत्नी बोली- यह क्या है…?

हरीलाल- वही जो तूने सुबह कहा था कि

आज वाइन ले लो…!!

Joke-9

पंडित जी की कथा और बीवी की बातें…..

दोनों एक समान होती हैं….!

साला समझ में तो कुछ नहीं आता…..!

फिर भी ध्यान लगाकर सुनने का…

नाटक करना पड़ता है….!

स्वाहा….!!

Joke

Back to top button
?>