Trending

महिला की मजबूरी देख डोली बॉस की नियत, बोला- मेरे और मेरी GF के साथ सो जाओ वरना..

सिर्फ भारत ही नहीं आप दुनिया में कहीं भी चले जाओ महिलाएं सुरक्षित नहीं है। लोग महिला की मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आते हैं। महिला को देख उनके मन में अक्सर बुरे विचार ही चलते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कैनबरा का यह मामला ले लीजिए। यहां एक महिला को हॉस्टल के बॉस ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोने के लिए कहा। इतना ही नहीं उसने ये भी बोला कि यदि वह मना करती है तो वो उसका रेप कर देगा। बॉस की इस बात को सुन महिला बुरी तरह डर गई।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया में वीजा (Visa) के नियमों में हाल ही में कुछ बदलाव हुए है। ऐसे में पीड़ित महिला ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा के लिए विक्टोरिया के एक हॉस्टल में रह रही थी। यह वर्क वीजा हासिल करने के लिए उसे वहां 88 दिन गुजारने थे। हालांकि आर्थिक तंगी की वजह से उसके पास हॉस्टल का किराया नहीं था। ऐसे में एक दिन बॉस ने उसे ऑफिस में बुलाया और एक डील ऑफर की।

बॉस ने उससे कहा कि ‘यदि तुम ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा पाना चाहती हो और हॉस्टल का किराया नहीं दे सकती तो बदले में मेरे और मेरी गर्लफ्रेंड के साथ सो जाओ। तुम ऐसा नहीं करोगी तो मैं तुम्हारा बलात्कार कर दूंगा। तुम हां खो या न मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं कल तुम्हें लेने आऊँगा। मेरे पास कुछ लोग हैं जो तुम्हें पकड़ ही लेंगे। तुम चाहो तो भी मुझे नहीं रोक सकती हो।’

बॉस की यह बातें सुन युवती इतनी डर गई कि ऑफिस से निकलते ही ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन चली गई। उसे डर था कि पता नहीं मेरे साथ क्या हो जाएगा। वह बहुत डरी हुई थी। जब वह स्टेशन कि ओर जा रही थी तो उसने सारा किस्सा ड्राइवर को बताया। ऐसे में वह उसकी मदद को तैयार हो गया।

पीड़िता का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के वीजा के नियमों में बदलाव के चलते मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यहां मेरे साथ ऐसा होगा। सोशल मीडिया पर जब लोगों को ये खबर लगी तो वे महिला संग सहानुभूति व्यक्त करने लगे। वहीं उन्होंने महिला का फायदा उठाने वाले बॉस की निंदा की।

इस तरह के किस्से हमे आए दिन सुनने को मिलते ही रहते हैं। कुछ मर्द अक्सर महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाने को एक पांव पर बैठे रहते हैं। ऐसे मर्दों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

Back to top button
error code: 521