बॉलीवुड

कंगना की एक्टिंग देख हैरान हुए रामगोपाल वर्मा, माफ़ी मांगते हुए बोले- आप जैसी अभिनेत्री नहीं

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों ख़ूब सुर्ख़ियों में चल रही है. हाल ही में कंगना की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस ट्रेलर को हर कोई बेहद पसंद कर रहा है. बॉलीवुड कलाकारों के साथ ही थलाइवी के ट्रेलर को दक्षिण भारतीय फिल्मों के सितारों ने भी सराहा है. वहीं जाने-माने निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने भी फिल्म के ट्रेलर और कंगना की तारीफ़ की है. साथ ही सोशल मीडिया पर उन्होंने कंगना से माफ़ी भी मांगी है.

बता दें कि, कंगना की तरह ही बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा भी अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर कंगना से माफ़ी मांगते हुए उनके अभिनय को जमकर सराहा है और थलाइवी का ट्रेलर देखकर तो वे मंत्रमुग्ध नज़र आए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर दो ट्वीट किए हैं.

‘थलाइवी’ के ट्रेलर को जमकर सराहा…

‘थलाइवी’ के लिए राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है. ‘थलाइवी’ के ट्रेलर की जमकर सराहना करते हुए रामगोपाल वर्मा ने लिखा है कि, ‘कंगना …मैं कुछ बातों में और कुछ अतिशयोक्तियों पर आपसे असहमत हो सकता हूं, लेकिन मैं आपको सलाम करता हूं. सुपर डुपर थलाइवी के लिए…फिल्म का ट्रेलर शानदार है और मैं ये कह सकता हूं कि स्वर्ग में जयललिता भी इसे देखकर रोमांचित हो रही होंगी.’

कंगना ने दिया जवाब…

राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर कंगना ने भी अपनी बात रखी है और उन्होंने जवाब में लिखा कि, ‘सर! … मैं आपकी बात से सहमत हूं… मुझे आप अच्छा लगा और मैं आपकी हमेशा बहुत सराहना करती हूं. अहंकार से भरी इस मृत पड़ी दुनिया में जहां लोगों का इगो और प्राइड बहुत ही जल्दी आहत हो जाता है. वहीं आप किसी बात को इतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं. यहां तक कि आप खुद को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं. मैं आपकी इस खूबी की तारीफ करती हूं…मेरी तारीफ करने के लिए धन्यवाद.’

रामगोपाल ने फिर किया ट्वीट…

राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंट से कंगना के जवाब के बाद एक और ट्वीट किया. ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कंगना जो भी मजबूत राय रखता है, उसे कड़ी प्रतिक्रियाएं मिलती ही हैं. मैं ये स्वीकार करना चाहूंगा कि मुझे लगा थी कि आपने कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर बोल दिया था कि, जब आपने खुद की हॉलीवुड की महान हस्तियों से तुलना की थी. लेकिन अब मैं माफी मांगता हूं और इस बात से सौ प्रतिशत सहमत हूं कि इस दुनिया में आपके जैसी बहुमुखी प्रतिभा वाली अभिनेत्री नहीं है,’

गौरतलब है कि, फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व सीएम और दक्षिण भारतीय फिल्मों की दिग्गज़ अदाकारा रही जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म है. इसमें जयललिता के पूरे सफर को दिखाया गया है. कंगना जयललिता की भूमिका अदा कर रही है. वहीं इस फिल्म में अहम रोल में कंगना के साथ अरविंद स्वामी, मधु, भाग्यश्री जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है. फिल्म 23 अप्रैल 2021 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Back to top button