बॉलीवुड

अंजाने में इस अभिनेता ने भर दी थी करिश्मा कपूर की मांग, उसके बाद बॉलीवुड से ही गायब हो गया

आज हम बात कर रहे है एक ऐसे अभिनेता की जिसने अंजाने में करिश्मा कपूर की मांग भर दी थी. हम बात कर रहे है साउथ सुपरस्टार दगुबत्ती वेंकटेश की. जिन्होंने करिश्मा के साथ अनाड़ी फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में अभिनेता ने एक बेहद ही आम और सरल इंसान का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार के बाद हर जगह उनकी सादगी के चर्चे होने लगे थे.

अगर हम सुपरस्टार दगुबत्ती वेंकटेश के बारे में बात करे तो उन्होंने साउथ में कई साडी शानदार फिल्मे दी है. इसी वजह से उन्हें ‘विक्ट्री वेंकटेश’ के नाम से भी पहचाना जाता है. गौरतलब है कि इस अभिनेता ने 11 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेम नगर’ के साथ अपने करियर का डेब्यू किया था. आज हम आपको उन्ही की जिंदगी से जुड़े किस्से बता रहे हैं.

अभिनेता दगुबत्ती वेंकटेश ने अपने 30 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 79 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. आपको बता दें कि वेकंटेश के पिता डॉ. रामानायडू दगुबत्ती प्रसिद्ध फिल्मकार और पूर्व सांसद रह चुके है. सुरेश प्रोडक्शन को चलाने वाले सुरेश बाबू दगुबत्ती के बड़े भाई हैं. वेंकटेश ने मुख्या कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म ‘कलियुगा पांडावुलु’ से की थी. अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार नंदी पुरस्कार से नवाज़ा गया था.

इसके बाद वेंकटेश ने बॉलीवुड में करिश्मा कपूर की फिल्म ‘अनाड़ी’ से कदम रखा था. ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने अपनी मासूमियत से दर्शकों के दिल में ख़ास जगह बना ली थी. इस फिल्म में करिश्मा ने तीन भाइयों की लाडली बहन राज नंदिनी का किरदार निभाया था. इसके बाद वेंकटेश दूसरी बार बॉलीवुड में 1995 में आई फिल्म ‘तकदीरवाला’ में नज़र आये.

अभिनेता वेंकटेश को फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के चलते उन्हें 5 बार फिल्म फेयर और 7 बार नंदी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. गौर करने वाली बात यह हैं कि वेंकटेश फिल्म प्रोडक्शन में जाना चाहते थे, लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें तेलुगू फिल्म का स्टार बना दिया.वेकंटेश ने 1985 में नीरजा से शादी की थी. इन दोनों के तीन बेटियां और एक बेटा भी है. बेटे का नाम अर्जुन रामनाथ दग्गुबती है. उनकी बेटियां के नाम आश्रिता, हयावाहिनी और भावना है, यह हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं.

वहीं अगर फिल्म में उनकी अभिनेत्री करिश्मा की बात करे तो वह अब फिल्मे से दूर रहती हैं. करिश्मा अपने पति से अलग होकर अपना बिज़नेस और अपने पिता की देखभाल कर रही है. आखरी बार वह कुछ महीने पहले वेब सीरिज मदरहुड में नजर आई थी. वह अपने दोनों बच्चों के साथ खुश है और जिंदगी का मज़ा ले रही है.

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बहुत ही शानदार फिल्मों में काम किया है. जिनमे, जिगर (1992), अनाड़ी (1993), राजा बाबू और सुहाग (1994), गोपी किशन (1994), कुली नं॰ 1 (1995) और साजन चले ससुराल और एक्शन थ्रिलर जीत (1996), में नज़र आई थी. राजा हिन्दुस्तानी (1996) के साथ उन्होंने खुद को बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में स्थापित किया. इसके बाद उन्होंने हीरो नं॰ 1 (1997) और बीवी नं॰ 1 (1999), हम साथ-साथ हैं (1999), फिल्म दुल्हन हम ले जायेंगे (2000) आदि फिल्मों में अभिनय दिखाया है.

Back to top button
?>