बॉलीवुड

साउथ के इस सुपरस्टार ने स्पोर्ट्स में भी दिखाया अपना कारनामा, 49 की उम्र में जीते 4 गोल्ड मेडल

साउथ सुपरस्टार एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) हालिया देश भर में सुर्ख़ियों में बने हुए है. इस बार सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह अजित की कोई फिल्म नहीं है. बल्कि इस बार एक्टर ने शूटिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसके बाद से ही उन्हें बधाइयां मिल रही है और हर जगह उनकी तारीफ हो रही है.


अजित हमेशा ही अपनी एक्टिविटी को लेकर चर्चा में बने रहते है. चाहे वह उनकी कार रेसिंग से लेकर लंबी दूरी तक साइकिल चलाना हो, एक्टर ने अपनी हर एक्टिविटीज से फैंस को हमेशा इंप्रेस किया है. अजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर को शूटिंग में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा रहा है.

आपको बता दें कि यह वायरल हो रहा वीडियो तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप (Tamilnadu State Shooting Championship) कम्पटीशन का है. इस चैंपियनशिप में अभिनेता ने ना सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि अपने शानदार खेल से कई सारे मेडल भी जीते. इससे पहले भी वह कई एक्टिविटी में नज़र आ चुके है. अजीत प्रोफेशनल रेसर के तौर पर भी अपनी पहचान बन चुके है. उनके इस वीडियो को उनके फेन्स से बहुत सारा प्यार मिल रहा है.

इसके साथ ही अभिनेता की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमे देखा जा सकता है कि वो अपनी जीत की खुशी जाहिर कर रहे है. सभी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उनके फेन्स बहुत ज्यादा है. उनके एक फेन ने उन्हें बहुत ही अनोखे तरीके से बधाई दी है. अभिनेता की खेलों के प्रति काफी दिलचस्पी रही है. वह शूटिंग, रेस्लिंग के अलावा कार रेसिंग में भी काफी दिलचस्पी रखते है. खेलों के प्रति उनका लगाव ही उन्हें हर खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता है.


आपको जानकर हैरानी होगी कि अजीत का नाम उन एक्टर्स में भी शुमार है जिन्होंने दुनिया की सबसे मशहूर कार रेसिंग फॉर्मूला रेसिंग में भी हिस्सा ले रखा है. उनकी इस काबिलियत के बदौलत ही उनके फेन्स की तादाद लाखों में हैं. अभिनेता अजीत के काम की बात करे तो वह इन दिनों अपकमिंग फिल्म वलीमा (Valimai) को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में वह मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आने वाले है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और कार्तिकेय गुम्माकोंडा (Kartikeya Gummakonda) भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले है.

अभिनेता अजीत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरू एक छोटे से किरदार से की थी. वो पहली बार एक साउथ फिल्म एन वीडू एन कनवर में नजर आए थे. इसमें अजीत एक स्कूल चाइल्ड के किरदार में थे. अजीत ने इसके बाद कधल कोट्टई, अवल वरवाला जैसी फिल्में कर खुद को रोमांटिक अभिनेता के तौर पर स्थापित किया. वहीं फिल्म अमरकालाम ने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में पहचान दिलाई.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/