विशेष

‘सखी सैयां तो खूब ही कमात हैं, महंगाई डायन खाई जात है’ सरकार ने रसोई गैस के दाम बढ़ाये 125 रूपये

सरकार आए दिन महंगाई बढ़ा रही है. इससे अगर सबसे ज्यादा तकलीफ में कोई आ रहा है तो वह है देश का मीडिल क्लास, देश का आम आदमी. आम आदमी ब मुश्किल ही दो वक़्त की रोटी कमा पाता है ऊपर से सरकार ने उसके लिए उसे भी मुश्किल कर दिया है. सरकार ने पहले तो पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ी, उसके बाद रसोई गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने उसके मुँह से निवाला भी छीन लिया.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी इज़ाफ़ा कर दिया है. कंपनियों की तरफ से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम में 25 रूपये तक का इज़ाफ़ा कर दिया है. इसके बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 25 रुपयों तक महंगा हो चुका है. इसके बाद इसके ताज़ा दाम 819 रुपए हो चुके है. इसके दाम बढ़ने से पहले इसकी कीमत 794 रुपए थी. 2021 में अब तक गैस सिलेंडर के दामों में 125 रुपयों तक इज़ाफ़ा हुआ है.

इस साल के शुरू होने के वक़्त एक सिलेंडर की कीमत 1 जनवरी को 694 रुपए थी जो अब 819 रुपए है. इसके अलावा सरकार ने फ़रवरी माह में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाये है. सबसे पहले 4 फ़रवरी को LPG के दाम में 25 रुपए का इजाफा हुआ था. दूसरी बार 15 फरवरी को 50 रुपए और 25 फरवरी को एक बार फिर 25 रुपए बढाए गए थे.

3 महीनें के अंतराल में अब तक 225 रुपए महंगा हुआ गैस
3 महीनें के अंतराल के दौरान गैस सिलेंडर के दामों में लगभग 225 रुपयों का इजाफा हो चुका है. 2020 में 1 दिसम्बर को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 594 रुपए से बढ़कर 644 रुपए हुए थे. इसके बाद नए साल के साथ ही सरकार ने 50 रुपए फिर बढ़ा दिए. इसके बाद 644 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर 694 रुपए का हो गया. 4 फरवरी को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई इसके बाद 694 रुपए से बढ़कर दाम 719 रुपए हो गया. 15 फरवरी को 719 रुपए से 769 रुपए हुए और 25 फरवरी को 25 रुपए के साथ इसकी कीमत 769 रुपए से 794 रुपए पर आ गई थी. अब जो बढ़ोतरी आज की गई है उसके बाद इसकी कीमत 819 रुपए हो गई है.

आपको बता दें कि दिसंबर में दो बार कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था. दिल्ली में दिसंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर 91.50 रुपए मंहगा हुआ था. वहीं इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. सरकार आम आदमी को एक साल में 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. सब्सिड़ी का यह पैसा सीधे ग्राहक के अकाउंट में आ जाता है. अगर ग्राहक को 12 से 13 वां सिलेंडर लेना है तो उसे बाज़ार के भाव से खरीदना पड़ता है.

गौरतलब है कि गैस सिलेंडर की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और अमेरिकी डॉलर के एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती है. इसके बाद तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलेंडर की कीमतों का एनालिसिस करती हैं. इस महंगाई के साथ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी 90.50 रुपए का इज़ाफ़ा हुआ है. जिसके बाद राजधानी में इसकी कीमत 1614 रुपए हो गई है. 19 किलोग्राम LPG गैस सिलेंडर के प्रमुख शहरों में दाम, दिल्ली 1614.00 , मुंबई 1563.50 , कोलकाता 1681.50 , चेन्नई 1730.50.

Back to top button
?>