चुटकुले

मज़ेदार जोक्स-मीना और टीना दो सहेलियां.बहुत अर्से बाद मिली मीना जब तेरा तलाक हुआ था तब एक बच्चा

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया.

तिजोरी पर लिखा था- तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है,

452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ.

जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी!

जाते-जाते चोर सेठ से बोला- आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है.

Joke-2

एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी साथी को पत्र लिखा.

“खत लिख रहा हूं खून से स्याही ना समझना और इसका

जवाब देने में देरी ना करना”.

दो दिन बात एक खत आया जिसमें लिखा था,

“बी पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन की कमी”.

Joke-3

Joke-4

.टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..

पहला कारण :डर से और दूसरा कारण : शौख़ से और,

बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

Joke-5

एक आलसी से मित्र ने कहा- सुना है तुम फौज में भर्ती हो रहे हो?

आलसी- अरे नहीं, मुझे तो यह भी पता नहीं कि बंदूक का

मुंह किधर रखकर चलाते हैं.

मित्र- इसमें क्या है? तुम बंदूक का मुंह किधर भी रखकर चलाओ,

देश का भला ही करोगे.

Joke-6

पति- अगर मैं मर गया, तो तुम दूसरी शादी कर लोगी?

पत्नी- नहीं, मैं अपनी बहन के साथ पूरी जिंदगी रह लूंगी.

पत्नी- और अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे?

पति- नहीं, मैं भी तेरी बहन के साथ ही पूरी जिंदगी रह लूंगा.

Joke-7

पत्नी ने अपनी मां को फोन किया

पत्नी- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है, मैं 3-4 महीनों के लिए घर आ रही हूं.

अब दिल थाम लो…

मां- झगड़ा उस कमबख्त ने किया तो सजा भी उसे मिलना चाहिए.

तू वहीं रुक, मैं 5-6 महीनों के लिए आ रही हूं.

Joke-8

एक चोर चोरी करने गया तो उसको मोटी औरत ने पकड़

लिया और उसके ऊपर बैठ गयी.

वो अपने पति से बोली- जल्दी जाओ और पोलिस को बुलाकर लाओ

पति- मेरी चप्पल नहीं मिल रही

चोर बोला- भाई चप्पल मेरी पहन जा लेकिन जल्दी जा…

Joke-9

पति- पत्नी के बीच घमासान लड़ाई हुई…..

पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया….

लेकिन वह मरी नहीं…. बीमार हो गई….

पति गुस्से से बोला- सौ बार कहा है….

चीजें देखकर खरीदा करो….

पैसे भी गए…. काम भी नहीं हुआ…..!!

मीना और टीना दो सहेलियां….

बहुत अर्से बाद मिली….

मीना- जब तेरा तलाक हुआ था तब तो….

एक ही बच्चा था…. अब तीन कैसे….?

टीना- दरअसल, कभी-कभी वो….

“माफी” मांगने आ जाते हैं…..!!

Back to top button