बॉलीवुड

देर रात मंदिर में शादी, फिर हेमा के घर जाना, 6 माह में तलाक और इस तरह सिमट गई रेखा की ज़िंदगी

हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित, ख़ूबसूरत और मशहूर अदाकाराओं में से एक रेखा अपनी फिल्मों और ख़ूबसूरती के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी हर समय चर्चा में बनी रहती है. रेखा फिल्म इंडस्ट्री की एक रहस्यमयी एक्ट्रेस के रूप में भी देखी जाती है. रेखा अपने पूर्व पति मुकेश अग्रवाल संग रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रही है. रेखा और मुकेश के बीच पलभर में दोस्ती, पलभर में प्यार, पलभर में शादी और फिर बहुत जल्द ही सब कुछ बर्बाद हो गया था.

शादी के पहले उनका दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन संग कथित अफेयर खूब चर्चाओं में रहा था. जबकि साल 1990 में मुकेश अग्रवाल से झटपट शादी करते ही उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 6 माह में ही रेखा ने अपने पति से तलाक ले लिया था और कुछ महीनों बाद ही मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से फांसी लगा ली थी.

रेखा की निजी ज़िंदगी के चर्चे आज भी ख़ूब होते हैं. बता दें कि, रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से साल 1990 में विवाह किया था. दोनों ने रात 10 बजे जुहू में एक मंदिर में सात फेरे लिए थे और दोनों इसके बाद सीधे दिग्गज़ अभिनेत्री हेमा मालिनी के घर पहुंचे थे. इस दौरान हेमा ने रेखा से कुछ ऐसा पूछ लिया था, जिसका जवाब रेखा नहीं दे पाई थी.

दरअसल, रेखा और मुकेश की पहली मुलाक़ात दोनों की एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. पहली बार में रेखा ने मुकेश को पसंद नहीं किया था, लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. एक माह के भीतर ही दोनों ने शादी का फ़ैसला कर लिया था. शादी के तुरंत बाद दोनों हेमा के घर पहुंचे, जहां धर्मेंद्र भी मौजूद थे.

रेखा के पति को देखते ही हेमा मालिनी ने धीरे से उनसे कान में कहा कि, अब मुझसे यह मत कहना कि, तुमने इस आदमी से शादी कर ली है. जवाब में रेखा आगे हां कहती है. लेकिन हेमा ने आगे जो सवाल पूछा उसका जवाब रेखा के पास नहीं था. रेखा से हेमा ने अगला सवाल किया था कि, क्या यह बहुत अमीर है ? हेमा के इस सवाल पर रेखा खामोश हो गई. वे कुछ कह नहीं पाई.

गौरतलब है कि, रेखा से शादी करते ही मुकेश अग्रवाल उनकी पहचान का फायदा अपने बिजनेस के लिए उठाना चाहते थे. वे कभी राजीव गांधी, तो कभी माधवराव सिंधिया जैसी बड़ी हस्तियों से मिलवाने के लिए रेखा से कहते. लेकिन रेखा इन सबसे परेशान हो चुकी थी. रेखा ने मुकेश से साफ़ कह दिया था कि, अपने बिजनेस में मुझे इन्वॉल्व मत करो. दोनों का रिश्ता बहुत कम समय में ही टूटने की कगार पर पहुंच गया था.

शादी के कुछ महीनों में ही पति-पत्नी के बीच रिश्ता बिगड़ने लगा. रेखा अपने पति से परेशान हो चुकी थी. शादी के 6 माह बाद ही रेखा और मुकेश ने तलाक ले लिया था. जिस तरह बहुत जल्दबाजी में दोनों विवाह के बंदन में बंधे थे, ठीक उसी तरह रेखा और मुकेश का रिश्ता भी बहुत जल्द समाप्त हो गया. तलाक के कुछ महीनों बाद ही मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/