बॉलीवुड

सरकार के समर्थन में आई हस्तियों पर बरसें शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- ये लोग राग सरकारी है

हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता और कांग्रेस पार्टी के नेता शतुघ्न सिन्हा ने किसान आंदोलन पर अपना समर्थन देने वाली विदेशी हस्तियों का समर्थन किया है, जबकि विदेशी हस्तियों के बयान के बाद सरकार के समर्थन में आई भारतीय हस्तियों पर ‘शॉटगन’ के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा बरसते हुए नज़र आए हैं. उन्होंने अभिनेता सलमान खान को भी आड़े हाथों लिया है.

बता दें कि, हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज़ कलाकारों ने विदेशी हस्तियों के बाद सरकार के समर्थन में अपनी बात रखी थी. जबकि क्रिकेट जगत के कई दिग्गज़ भी अपनी सरकार के समर्थन में उतरे थे. वहीं हाल ही में हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सलमान खान ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है.

दरअसल, हाल ही में सलमान खान से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले पर सवाल किया गया था. सलमान ने स्पष्ट तो कुछ नहीं कहा, बल्कि उन्होंने घूमा-फिराकर जवाब दिया. अभिनेता ने मीडिया के सवाल पर कहा कि, ‘सही बात है, वही होनी चाहिए. जो उनके लिए सबसे ज़्यादा सही है, वही होना चाहिए. हर एक के साथ सही चीज़ होनी चाहिए.’

अब लगता है कि, सलमान खान के इस बयान से शत्रुघ्न सिन्हा ख़ुश नजर नहीं आए हैं और ‘शॉटगन’ ने सलमान पर निशाना साधते हुए उन्हें राग दरबारी बताया है. सलमान के साथ ही सरकार के समर्थन में वाने वाली अन्य हस्तियों पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने हमला बोला है और कहा कि, ‘ये लोग राग दरबारी हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तो है लेकिन भय, दबाव, जोर, घबराहट की वजह से लोग बयान देते हैं. अगर ये लोग पहले बोलते तो अच्छा होता. ये राग दरबारी या राग सरकारी लोग हैं. उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि कल दूसरी सरकार भी आ सकती है.’

वहीं विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन को समर्थन देने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि, ‘अगर कोई सिर्फ ट्वीट कर समर्थन करता है तो इसमें विवाद क्यों है. रिहाना ने तो यही कहा है कि इस मुद्दे की चर्चा क्यों नहीं हो रही है. 70 दिनों से किसान कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहा है तो इसमें संप्रभुता की बात कहां से आती है.’

गौरतलब है कि, मंगलवार को अमेरिका की मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन देते हुए ट्वीट किया था. किसान आंदोलन से संबंधित एक ख़बर को लेकर उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, हम इस पर बात क्यों नहने कर रहे हैं. उनके बाद पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों को ट्वीट के माध्यम से अपना समर्थन दिया था. इसके बाद अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कंगना रनौत, लता मंगेशकर जैसी देश की प्रमुख हस्तियों ने सरकार के समर्थन में अपनी बात रखी थी.

 

Back to top button