Trending

जब मुसलमान ने पूछा आपको राम मंदिर क्यों चाहिए तब योगी जी ने दिया ये मुंहतोड़ जबाव!

राम मंदिर का मुद्दा भारत में बहुत पुराना मुद्दा है यह जनता के बीच विकराल रूप में 1949 में उभर कर आया, कुछ लोगों ने भगवान श्री राम की प्रतिमा बाबरी मस्जिद के प्रांगण में रख दी और उसके बात तात्कालिक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नय्यर ने यह कह कर प्रतिमा हटाने से मना कर दिया कि ऐसा करने पर वहां दंगा भड़कने की आशंका है. तब यह मुद्दा कोर्ट में गया और कोर्ट ने वहां एक पुजारी नियुक्त कर दिया. फिर हिन्दू धर्म के लोग मस्जिद के गेट से ही भगवान श्री राम की पूजा करते थे.

साल 1992 के आस पास के वर्षों में एक बार भारतीय जनता पार्टी ने इसे फिर से जोर शोर से उठाया तब योगी आदित्यनाथ जैसे लोग दुनिया की निगाह में आये. 6 दिसम्बर 1992 को लोगों के हुजूम ने भगवान राम के नारे लगाते हुए बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया. इस घटना को इतिहास में कुछ लोग बाबरी विध्वंस कहते हैं तो कुछ लोग विवादित ढांचे का गिराया जाना.

Court coment on Ram mandir issue

वैसे अगर तह में जाएं तो पाएंगे कि सन 1528 में बाबरी मस्जिद का निर्माण हुआ. ऐसे में हिन्दू समुदाय के लोगों की मान्यता है कि जिस स्थान पर बाबरी मस्जिद थी वहां कभी श्री राम का भव्य मंदिर था और उस मंदिर को तोड़कर बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया गया. इस मुद्दे को लेकर हिन्दू मुस्लिम विवाद और हिंसा सन 1853 में हुयी.

बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि भारत में हिन्दू मुस्लिम एकता देखकर अंग्रेजों को अपनी सत्ता के लिए खतरा नजर आता था ऐसे में उन लोगों ने कुछ अफवाहों के जरिये इस बात को हवा दी और दोनों समुदायों के बीच धार्मिक आस्था को विवाद का मुद्दा बना दिया. 1949 में जब यह मुद्दा फिर से उठा तबसे यह न्यायालय की शरण में आ गया और तबसे लगातार इसमें कई मोड़ आये कई बार फैसले की स्थितियां बनीं लेकिन सर्व-स्वीकार्यता नहीं बन पाने के कारण कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका.

ऐसे में कई बार तमाम बुद्धिजीवी और आस्था विहीन लोगों के मुंह से ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं कि राम तो मन में हैं उनके लिए मंदिर बनाने की क्या जरूरत है, और जब एक बार मस्जिद बन गयी थी तो उसे तोड़ने की क्या जरूरत थी. राम मंदिर से जुड़े ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब खुद यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने दिया है, आप इस वीडियो को देखकर जान जायेंगे कि आखिर राम मंदिर बनाने की क्या जरूरत है.

नोट- यह एक पुराना वीडियो है, जिसमें योगी आदित्यनाथ एक न्यूज चैनल पर तमाम लोगों को राम मंदिर मुद्दे से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं सवाल पूछने वालों में कई मुसलमान भाई भी हैं.

देखें वीडियो-

Back to top button