बॉलीवुड

विवादित वेब सीरीज तांडव के अभिनेता ने वायरल वीडियो में लोगों से शाहीनबाग में इकट्ठा होने को कहा

वेब सीरीज तांडव के रिलीज़ होने के साथ ही उस पर तांडव मचा हुआ है. वेब सीरीज लॉन्च होने के साथ ही विवादों से घिर चुकी है. इसके साथ ही इसमें काम कर रहे अभिनेताओं को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस समय बॉलिवुड अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब इस समय ख़बरों में हैं. डायरेक्टर अली अब्बास जफर की डेब्यू बेव सीरीज ‘तांडव’ में उनके डायलॉग की चर्चा से ज्यादा आलोचना की जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

जीशान अयूब का ये वायरल वीडियो बीते साल 2020 का है. इसमें वह लोगों से शाहीनबाग में इकट्ठा होने के लिए बोल रहे हैं. एक पत्रकार ने अभिनेता का वीडियो ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘इस व्यक्ति ने इस प्रोपेगंडा भरे वीडियो में #Tandav के सभी एपिसोडों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.’

क्या है जीशान अय्यूब के शाहीनबाग वाले वीडियो में

इस वीडियो में जीशान अय्यूब को बोलते हुए सुना जा सकता हैं कि, मेरी अपील जामिया और ओखला के लोगों के लिए खासतौर पर है. जितने लोगों से भी हो सके शाहीनबाग पर रहिए. वहां पर अभी-अभी दो बसें देखी गई है, जिसके अंदर पुलिस वाले है और पैरामिलिट्री के लोग हैं शायद. कहना का मतबल बहुत सारे लोग देखे गए हैं और एक तरफ बैरीकेट को भी हटाया गया है. आप लोग जितने लोग हो सके शाहीनबाग पर इकट्ठा होए. ये लोग जेएनयू पर हमला कर रहे हैं. जैसे ये लोग लोग इकट्ठा होंगे.


जीशान अय्यूब के वीडियो में उन्होंने कहा, ‘ये लोग शाहीनबाग पर भी हमला करेंगे क्योंकि वह एक सिंबल बन चुका और ये उसको खत्म करना चाहते हैं. ये लोग गुंडई पर उतरे हैं और अगर ज्यादा लोग पहुंचेंगे तो ये लोग कुछ नहीं कर सकते हैं. आप लोग जो भी कर रहे हैं, उसे काम को छोड दीजिए और प्लीज शाहीनबाग पर ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठा होइए, खास तौर पर जामिया और ओखला के लोग. बाकी लोग जेएनयू के दरवाजे पर पहुंचिए. ये लोग हर आदमी के घर में घुस रहे हैं. इनको रोकना जरूरी है और इन लोगों के प्लान को समझ कर आगे बढ़ना जरूरी है. प्लीज ज्यादा से ज्यादा लोग शाहीन बाग पहुंचिए और बाकी दिल्ली वाले लोग जेएनयू पर पहुंचिए.’

विवादित वेब सीरीज में जीशान अय्यूब का डायलॉग ये था

विवादित वेब सीरीज ‘तांडव’ के पहले एपिसोड के दौरान अभिनेता जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं लेकिन उनका गेटअप भगवान शिव से बिल्कुल अलग है. इस प्ले में नारद के वेश में एक और कलाकार कहता है, ‘नारायण-नारायण। भोले नाथ, प्रभू ,ईश्वर ये रामजी के फॉलोअर्स की लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ोतरी हो रही हैं. मेरे ख्याल से अब हमें भी कुछ नई सोशल मीडिया रणनीति बनानी चाहिए’ यह डायलॉग हो जाने के बाद जीशान अय्यूब कहते हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ इसके बाद नारद का गेटअप वाला कलाकार कहता है, ‘हे भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं. कुछ नया कीजिए बल्कि आप कुछ नया ट्वीट कीजिए. कुछ सनसनीखेज, कुछ भड़कता हुआ शोला. जैसे कैम्पस के सभी विद्यार्थी देशद्रोही हो गए और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं.’ जीशान अय्यूब कहते हैं,’ इसके बाद अभिनेता जीशान अय्यूब कहते हैं आजादी और फिर बीप की आवाज आती है.’


इतना होने के बाद जीशान अय्यूब नारद के वेश में कलाकार से कहते हैं, ‘जब मैं सोने गया था तब तक तो आजादी कूल चीज होती थी और अब बुरी हो जाएगी क्या?’ इसके बाद जीशान अय्यूब विद्यार्थियों से कहते सुने जा सकते हैं, ‘तुम लोगों को किस चीज की आजादी चाहिए.’ इस पर विद्यार्थी कहते हैं कि भुखमरी, सामंतवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार से आजादी दिलवाएं. जीशान अय्यूब कहते हैं, ‘मतलब देश से आजादी नहीं चाहिए कि देश में रहते हुए आजादी चाहिए. इनको समझाओ कि जिओ और हमें भी जीन दो.’

गौरतलब है कि वेब सीरीज ‘तांडव’ में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के अलावा तिग्मांशु धूलिया, सुनील ग्रोवर, कुमुद मिश्रा, डिनो मोरिया, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा जैसे कलाकार मौजूद है.

Back to top button