समाचार

भारत में 1.05 करोड़ पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, जानें किस राज्य में है कितने कोरोना मरीज

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है और देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 करोड़ 4 लाख 50 हजार 284 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के कुल 18,645 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 201 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 1 करोड़ 75 हजार 950 लोग इस वायरस से सही हो चुके हैं। जबकि इस समय 2 लाख 23 हजार 335 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 50 हजार 999 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 8,43,307 कोरोना जांच की गई है।

जानें किस राज्य में है कितने कोरोना मरीज

शनिवार को महाराष्ट्र से कोरोना के 3,581 नए मरीज सामने आए हैं। जिससे की कोरोना संक्रमितों की संख्या इस राज्य में 19,65,556 हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक 50,027 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 2,401 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।  अबतक 18,61,400 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में इस समय 52,960 मरीजों का इलाज चल रहा है।

पश्चिम बंगाल से कोरोना वायरस के 787 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,922 हो गई। इस राज्य में कोरोना के कुल मामले 5,59,886 हो गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 978 लोग संक्रमण से सही हुए हैं। जिसके साथ ही कोरोना से सही होने वाले लोगों का आकंड़ा 5,41,930 पहुंच गया है।

बिहार से पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,56,418 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित से 411 मरीज ठीक हुए हैं। 4,130 लोगों का इस समय इलाज चल रहा है। वहीं इस वायरस से बिहार राज्य में अभी तक 1,430 लोगों की मौत हो गई है।

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले सामने आए हैं। जिससे लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,273 हो गई है। गुजरात में कोरोना से 4,340 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटों में 851 लोग ठीक हो गए हैं। राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,38,965 हो गई है।

कोरोना वायरस

केरल से कोरोना के 5,528 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटों के दौरान 22 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 8,06,603 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। जिनमें से 7,38,808 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और 64,318 लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक कुल 3,279 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है।

दिल्ली से पिछले 24 घंटों में 519 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि के दौरान 12 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में कोरोना वयारस के कुल मामलों की संख्या 6,29,801 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 603 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,15,452 है और कुल मौतों का आंकड़ा 10,666 हो गया है। राजधानी में एक्टिव मामले 3683 हैं।

Back to top button