दिलचस्प

जानिए दुनिया के ऐसे अमीर ड्रग माफिया के बारे में जिनके पैसों में लग जाती थी दीमक

पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गैविरिया को पूरी दुनिया में किंग ऑफ कोकेन के नाम से भी जाना जाता है

सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले में अब तक कई मोड़ सामने आ चुके हैं। पहले नेपोटिज्म को लेकर एक लंबी बहस छिड़ी, उसके बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगे। रिया का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच पड़ताल की और अब नारकोटिक्स ब्यूरो ऑफ इंडिया सुशांत मामले की जांच ड्रग्स एंगल से कर रही है और मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई इस पूरे मामले को अभी भी मर्डर के एंगल से ही देख रही है। बहरहाल ड्रग्स एंगल ने एक लंबी बहस छेड़ दी है, हालांकि बॉलीवुड और ड्रग्स का कनेक्शन बहुत पुराना है।

गौरतलब है कि ड्रग्स के अवैध कारोबार का जाल इतना लंबा और बड़ा फैला हुआ है, जिसका अंदाजा लगाना भी काफी मुश्किल काम है। दुनिया भर में ऐसे कई ड्रग्स माफिया है, जिन पर पूरी दुनिया में ड्रग्स माफिया चलाने का आरोप लगता है। लिहाजा आज हम आपको दुनिया के मशहूर ड्रग्स माफिया की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपने रास्ते में आने वाले उन सभी लोगों को मौत के घाट उतार दिया जो उसके बिजनेस में खलल डालते थे।

जानिए कौन था किंग ऑफ कोकेन…

दरअसल आज हम जिस ड्रग्स माफिया की बात कर रहे हैं, उसका नाम है पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गैविरिया। पाब्लो को पूरी दुनिया में किंग ऑफ कोकेन के नाम से भी जाना जाता है। इसके बारे में अमेरिका के ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के एजेंट रहे स्टीव मर्फी ने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि पाब्लों के पास पैसों का भंडार है और पाब्लो को मारने के लिए उसके दुनिया भर के दुश्मनों ने तकरीबन 16 करोड़ रूपए खर्च कर दिए थे।

कोलंबिया का राष्ट्रपति बनने की थी चाहत

बता दें कि पूरी दुनिया का किंग ऑफ कोकेन यानी पाब्लो एस्कोबार को कोलंबिया की पुलिस ने 2 दिसंबर 1993 को मार गिराया था, लेकिन उसको मारने के लिए पुलिस के साथ साथ सेना को भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। पाब्लो सेना और पुलिस से बचने के लिए  भागता रहा, उसने पूरे कोलंबिया में भीषण आतंक फैला रखा था। किसी बड़े नेता को मारना हो या किसी का कार उड़ाना हो, उसके लिए ये सब आम बात था। दरअसल उसकी चाहत कोलंबिया के राष्ट्रपति बनने की थी।

पाब्लो ने खुद के लिए बनवाया था स्पेशल जेल…

1970 में पाब्लो कोकेन के अवैध कारोबार के इंडस्ट्री में आया और माफियाओं के साथ मिलकर उसने मेडेलिन कार्टेल बनाया था। उसको ड्रग्स के कारोबार से खूब मुनाफा होने लगा और वो धीरे धीरे अमीर बनता गया। एक वक्त आया, जब उसके पास पैसों के साथ साथ पावर भी आ गया। उसके ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने सरकार पर दबाव बनावकर खुद के लिए एक स्पेशल जेल का निर्माण करवाया था। इतना ही नहीं उसकी शर्त थी कि जेल परिसर के कुछ किलोमीटर तक पुलिस नहीं आ सकती है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि पाब्लो के पास 800 से ज्यादा मकान थे। उसके पास 6500 वर्गफीट का एक बंगला अमेरिका में था, जो फ्लोरिडा के मियामी बीच पर स्थित था। यही नहीं बल्कि उसने आइला गांद्रे नामक एक पूरा कोरल द्वीप ही खरीद रखा था।

फोर्ब्स मैगजीन में भी आ चुका था नाम…

पाब्लो कोकेन के अवैध धंधे से दुनिया के टॉप अमीर लोगों में शामिल हो गया था। ड्रग्स से उसकी कमाई इतनी अधिक हो गई थी कि फोर्ब्स मैगजीन ने उसे विश्व के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल किया था। कहा जाता है कि पाब्लो के पास अथाह पैसा था, उसके घर में इतने पैसे थे कि चूहे कुतर देते थे। यही नहीं उसके नोटों की गड्डियों को दीमक चाट जाते थे।

Back to top button
?>