बॉलीवुड

अंकिता लोखंडे ने दिया सुशांत को लास्ट मैसेज, बोली- तुम्हारे लिए पूरा देश..

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी काफी सुर्खियों में रही हैं। एक जमाने में अंकिता और सुशांत की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था। इन दिनों के प्यार की शुरुआत जीटीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से हुई थी। यह दोनों एक दूसरे के साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। जब सुशांत ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर आखिरी बार आए थे तो अंकिता ने उन्हें गले लगा लिया था। उनकी इसी तस्वीर पर अंकिता का एक ऑडियो भी इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।

तुम्हारे लिए पूरा देश खड़ा है

यह वायरल ऑडियो अंकिता के कुछ दिनों पहले दिए गए एक इंटरव्यू का है। इंटरव्यू में एंकर अंकिता से पूछता है कि यदि आपको सुशांत को कोई अंतिम संदेश देना हो तो आप क्या कहना चाहेंगी? इस पर अंकिता बोलती है – मैं बस इतना ही कहूंगी सुशांत को कि बहुत लोग है प्यार करने के लिए.. तुम्हारे लिए पूरा देश खड़ा है। तुम्हें सिर्फ एक हाथ बढ़ाना है, और वापस अपने पास बुलाना है और वो आ जाए।

 

View this post on Instagram

 

???? #SushantSinghRajput #AnkitaLokhande #PavitraRishta #TrueLove

A post shared by Sushant singh rajput fan page (@sushantsingharajput) on


अंकिता का यह ऑडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग यही कह रहे हैं कि काश अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप ही न हुआ होता। तो शायद सुशांत अब जिंदा होते।

काश तूने ये उड़ान भरी ही न होती

हाल ही में अंकिता ने सुशांत का एयर ग्लाइडिंग करते हुए एक विडियो भी साझा किया था। इस विडियो को शेयर करते हुए उन्होने कैप्शन में लिखा था – काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे, या फ़िर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्योंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे तुझे ऊंचा उड़ता देख कर।

इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार। क्योंकि जब तू यहां ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे. क्या हुआ जो ये हस्ता हुआ सपनो को यूं जीता हुआ यार मेरा फ़िर कभी ना हसेगा, ना रोयेगा फ़िर कभी ना जिएगा बस सोयेगा. उसकी इस नींद को सुकून दे ये रब।

 

View this post on Instagram

 

How beautifully expressed and written nats ❤️❤️ adi thanku so much for the memories ❤️ #Sushant u will be missed by all of us and all of ur fans ? #keepflying #Repost @natasha_sharma_redij with @make_repost ・・・ काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,यां फ़िर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे. यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार , क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे तुझे ऊंचा उड़ता देख कर. इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार.क्यूंकि जब तू यहाँ ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे. क्या हुआ जो ये हस्ता हुआ सपनो को यूं जीता हुआ यार मेरा फ़िर कभी ना हसेगा, ना रोयेगा फ़िर कभी ना जिएगा बस सोयेगा. उसकी इस नींद को सुकून दे या रब #truthshallprevail #justiceforsushantsinghrajput #memories #sushant #Helovedadventures #Manwithavision #manwithdreams This video was recorded by @adittyaredij On one of our vacation together @lokhandeankita your voice pierced through my heart ?

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on


विडियो पसंद आया तो शेयर जरूर करें।

Back to top button
?>