चुटकुले

मजेदार जोक्स: अगर बसंती की मौसी, ठाकुर को राखी बांधे तो बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक महिला नें शिवजी को प्रसन्न किया

शिवजी:- मैं प्रसन्न हूं, एक वरदान मांगो.

महिला:- मुझे तीन चाहिए.

शिवजी:- दिया पर एक शर्त पर, तुम्हे जो दुंगा उसके दस गुना मैं तुम्हारी सास को दूंगा

शिवजी को लगा वह महिला आना कानी करेगी,पर

महिला:- चलेगा.

वरदान 1- मुझे भरपूर संम्पत्ति दे

दिया, सास को दस गुना मिली.

वरदान 2- मुझे सबसे सुंदर बनाओ.

ठीक, सास दस गुना सुंदर.

वरदान 3- मुझे एक हलकासा हार्ट ऐटक दो.

सास को दस गुना झटका.धड धड धड……सास सीधे उपर

अब सब बहुरानी का.

शिवजी त्रिशुल लेकर उस व्यक्ति को ढूंढ रहे है जिसनें कहा,” औरतों की अक्कल पानी में ‘.

Joke-2

Joke-3

एक ढोल वाला, शादी में ढोल बजा रहा था…!!

उसके ढोल के दोनों तरफ

महिला के फोटो थे…!!

ये देख कर एक बुज़ुर्ग ने कहा:-

तुम सुंदरता के पुजारी लगते हों…!!

ढोल वाला:- पुजारी जैसी कोई बात नहीं हैं।

एक तरफ मेरी सास का फोटो है…!!

दूसरी तरफ आप समझ गये होंगे…!!

घर पे तो मौका मिलता नहीं…!

इसलिये यहां दे दनादन कूट देता हूँ …!

Joke-4

सर्दियों में इंसान नहाने से पहले “साइलेंट मोड” में होता है.
नहाते वक़्त “लाउड मोड” पर और..
नहाने के बाद “वाईब्रेट मोड” पर…

Joke-5

Joke-6

शर्मा जी के सर में बहुत दर्द था।
शर्मा जी डॉक्टर के पास गये, और डॉक्टर से कोई अच्छी दवाई देने को कहा।
डॉक्टर बोला :-
शर्मा जी इस समय आपको आराम की सबसे अधिक जरुरत हैं।
मैं आपको नींद की कुछ गोलियाँ दे रहा हुँ।
इन्हे रात को अपनी पत्नी को खिला के सोना।

Joke-7

एक आदमी दवाई की दुकान पे गया और बोला :- भईया जरा मेरी थोड़ी मदद करोगे।
कैमिस्ट :- हाँ, जी बताईये।
आदमी ने एक दवाई की शीशी निकाली और बोला :- जरा ये एक बून्द पीकर बताना मीठी है क्या ?
कैमिस्ट बून्द टेस्ट करके :- नहीं मीठी नहीं है, वैसे ये है क्या ?
आदमी :- डॉक्टर ने यूरिन चैक कराने को बोला था,
कि कही मुझे शुगर तो नहीं।

Joke-8

Joke-9

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने संता और बंता से एक सवाल पूछा।
सवाल था :-
अगर 8 का आधा कर दिया जाये तो क्या बचता हैं ?
संता बोला :- 4
बंता बोला :- गलत जबाब हैं, 4 नहीं बचता।
अमिताभ बच्चन बोले :- फिर क्या बचता हैं ?
बंता बोला :- 8 को vertically काटने पर 3 बचता हैं,
और horizontally काटने पर 0 बचता हैं।
अमिताभ बच्चन बेहोश

Joke-10

Joke-11

संता ने बोला बंता से :- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
बंता ने पूछा :- कैसे ?
संता बोला :- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button
?>