बॉलीवुड

चित्रांगदा सिंह अकेले कर रही हैं बेटे की परवरिश, इस वजह से टूटी 13 साल पुरानी शादी

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा चित्रांगदा सिंह आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जी हां, चित्रांगदा सिंह आज 44 साल की हो गईं, इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं। बता दें कि उनका जन्म 30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। खैर आज चित्रांगदा के जन्मदिन के इस मौके पर हम आपको उनके करियर नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से वो खुद कई बार सुर्खियों में आ जाती हैं। तो चलिए जानते हैं कि बर्थडे गर्ल चित्रांगदा सिंह की लाइफ में ऐसा क्या घटित हुआ, जिसकी वजह से वो अक्सर चर्चा में आ ही जाती हैं?

बता दें कि एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की कॉलेज की पढ़ाई लिखाई दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई है। उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से गृह विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है। बताया जाता है कि चित्रांगदा सिंह को कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग का शौक था, इसकी वजह से उन्होंने दिनों ही मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई थी। इतना ही नहीं, कॉलेज के दिनों में चित्रांगदा सिंह को कई बड़े बड़े विज्ञापनों का ऑफर भी मिला, जिसके बाद धीरे धीरे उनका रुझान एक्टिंग की तरफ भी बढ़ने लगा। बता दें कि चित्रागंदा सिंह अल्ताफ राजा की एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ में नज़र आ चुकी हैं और यही से लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू किया था।

इस वजह से हो गया चित्रांगदा सिंह का तलाक

भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा चित्रांगदा सिंह के एक्स हसबैंड हैं। जी हां, दोनों ने साल 2001 में शादी किया, लेकिन अचानक ही शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया। माना जाता है कि शादी के कुछ सालों तक दोनों बहुत खुश थे, लेकिन चित्रांगदा सिंह का फिल्मी दुनिया में काम करना उनके पति को पसंद नहीं आया और यही तलाक की वजह भी बन गई। दोनों साल 2013 में एक दूसरे से अलग हो गए। बता दें कि ज्योति-चित्रांगदा का एक बेटा भी है, जिसकी कस्टडी चित्रांगदा को मिली है और उसकी परवरिश वह अकेले कर रही हैं। मतलब साफ है कि वह अपने बेटे के लिए मां और बाप दोनों का फर्ज का निभा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्योति और चित्रांगदा सिंह का प्यार स्कूल टाइम का था। दोनों एक दूसरे को स्कूल टाइम से ही पसंद करते थे और फिर दोनों को प्यार हो गया। लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला ले लिया, लेकिन शादी महज 13 सालों में ही टूट गयी और आज चित्रांगदा सिंह अकेले अपनी लाइफ जी रही हैं। गौरतलब है कि दोनों के बीच बहुत प्यार था, लेकिन चित्रांगदा सिंह का अपने लिए फिल्मी करियर तय करना रिश्ते पर भारी पड़ गया।

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं चित्रांगदा सिंह

मॉडलिंग के बाद चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें कुछ हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चित्रांगदा अब तक ‘देसी ब्वॉयज’, ‘इनकार’ और ‘ये साली जिंदगी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि अब वो फिल्मी पर्दे से दूर हैं।

Back to top button
?>