बॉलीवुड

टीवी में एक्टिंग करने से पहले ये काम करते थे सुशांत, बालाजी से एक मुलाकात ने बदल दी थी किस्मत

सुशांत ने कम उम्र में ही सबकुछ हासिल कर लिया था, लेकिन उनके और भी सपने थे जिसे वो पूरा करना चाहते थे

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। उनके परिवार से लेकर फैंस तक इस फिल्म को देखने के लिए सभी बहुत उत्साहित हैं। महज 34 साल की उम्र में दुनिया छोड़ देने वाले सुशांत की यादें फैंस का पीछा ही नहीं छोड़ रहीं। फैंस अपने एक्टर को याद करके दुखी हो जा रहे हैं। उनके निधन के बाद से उनसे जुड़े पोस्ट और वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं। सुशांत के बारे में ये सभी जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ टीवी शो से की थी। इसके अलावा सुशांत दो नाटक का भी हिस्सा रह चुके हैं।

सुशांत सिंह राजपूत

पहले प्ले की तस्वीर हुई वायरल

बता दे कि सुशांत ने टीवी पर कदम रखने से पहले प्ले में भी काम किया था। इस प्ले को बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने डॉयरेक्ट किया था। जूही ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर एक तस्वीर शेयर की थी जो अब खूब वायरल हो रह है। इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत अपनी बाकी की टीम के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

I directed Sushant in 2 plays. In 2007 he acted in his first play, #PUKAAR & the other was a comedy,Dauda Dauda Bhaaga Bhaaga sa. Infact he was spotted by a Balaji casting person while he was handling the tickets at the box office counter for one of the plays. TV aur filmstar banney ke baad bhi apne theatre ke dino ke doston se juda raha. Aur mere toh ek call par hamesha, behad busy hone ke baavajood, #Ekjutetheatregroup ke shows aur events par pohoch jaata tha. Mujhe Didi bulaata tha..& hamesha bohot pyaar se kehta tha “didi u were my first director” Sushant tumhe dekh kar hamesha kitni khushi hoti thi….yeh kya kiya mere bhai? Aur kyun kiya???????? #ripsushantsinghrajput? #sushantsinghrajput #rip #gonetoosoon We will miss u #Sushant #ssr #theatredays #plays #actorslife Memories of Pukaar @sushantsinghrajput @kajribabbar @sonuanand17 @kanchisingh09 @meghanaism @raynachandavarkar @ekjuteytc

A post shared by ‘ JUHI ‘ Juuhi Babbar Sonii (@juuhithesoniibabbar) on


जूही ने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने सुशांत को 2 नाटक में डॉयरेक्ट किया था। 2007 में उन्होंने पहले नाटक में हिस्सा लिया था जिसका नाम ‘पुकार’ था और दूसरा नाटक कॉमेडी से रिलेटेड था जिसका नाम था ‘दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा’। जब सुशांत बॉक्स ऑफिस टिकट काउंटर संभाल रहे थे तब बालाजी के कास्टिंग व्यक्ति ने उन्हें देखा था।

जूही बब्बर ने किया सुशांत को याद

आगे जूही ने लिखा कि, ‘टीवी और फिल्म स्टार बनने के बाद भी वो अपने थिएटर के दिनों के दोस्तों से जुड़ा रहा। मेरे तो एक कॉल पर हमेशा बेहद बिजी होने के बावजूद #एकजुटथिएटरग्रुप के शो और इवेंट पर पहुंच जाता था। मुझे दीदी बुलाता था और हमेशा बहुत प्यार से कहता था- दीदी आप ही मेरी पहली डायरेक्टर थीं। सुशांत तुम्हें देखकर हमेशा इतनी खुशी होती थी, ये क्या किया मेरे भाई? और क्यों किया’।

बता दें कि जुही एकलौती ऐसी शख्स नहीं हैं जो सुशांत के इस तरह चले जाने पर हैरान हैं। सुशांत के करीबी दोस्त भी नहीं समझ पा रहे कि सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। सुशांत अपने परिवार में एकलौते लड़के थे और अपनी चार बहनों के दुलारे भाई थे। ऐसे में उनका परिवार भी नहीं समझ पा रहा है कि आखिर सुशांत ने अपनी जान क्यों दे दी।

नहीं सुलझ रही सुशांत के मौत की गुत्थी

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दी थी। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि देश में हड़कंप मच गया था। कई बॉलीवुड सितारों ने सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं फैंस का भी कहना है कि सुशांत का मर्डर किया गया है और उन्होंने सुसाइड नहीं किया होगा।

वहीं मुंबई पुलिस लगातार सुशांत केस की जांच कर रही है। अब तक इस मामले में कई दिग्गज कलाकारों से भी पूछताछ की गई है। वहीं सुशांत के निधन के साथ ही नेपोटिजम और ग्रुपिजम का मुद्दा भी एक बार चर्चा में आया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई बड़े स्टार्स का खुलेतौर पर नाम लेते हुए आरोप लगाया कि ये लोग मिलकर फिल्म इंडस्ट्री चलाते हैं और बाहरी लोगों को दबाते हैं। वहीं अब अपनी राय रखने के लिए सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं। हालाकिं फैंस उन्हें एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हैं।बता दें कि ‘दिल बेचारा’ सुशांत की 11वीं और आखिरी फिल्म हैं।

Back to top button