बॉलीवुड

‘तनु वेड्स मनु’ के सेट पर कंगना और स्वरा भास्कर में हुई थी लड़ाई, 200 लोगों के सामने दी थी गाली!

बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री पर लगातार नेपोटिज्म और डिसक्रिमिनेशन का आरोप लगा रही हैं। उन्होंने आजकल सोशल मीडिया पर जैसे मोर्चा ही खोल दिया है, वो हर उस शख्स को अपने निशाने में ले रही हैं जिन्होंने सुशांत की छवि को मीडिया में खराब करने की कोशिश की। पिछले दिनों इसी मुद्दे को लेकर कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच भी तू-तू मैं-मैं हुई। अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मैदान में उतर गईं है और उन्होंने कंगना रनौत पर साल 2015 में आई फिल्म तनु वेड्स मनु के शूटिंग के दौरान अभद्रता के आरोप लगाए हैं। आइये जानते हैं आखिर इस पूरे  मामले की सच्चाई क्या थी ?

कंगना रनौत और स्वरा भास्कर

नवनी परिहार ने बताया पूरा सच…

इस पूरे मामले में  फिल्म तनु वेड्स मनु में कंगना के मां का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस नवनी परिहार ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, स्वरा भास्कर जो कह रही हैं वो पूरा गलत है। अगर ऐसा हुआ होता, तो ये सबकुछ पब्लिकली होता। ये छिपाकर रखने जैसी कोई बात नहीं है। नवनी ने कहा, मुझे जहां तक याद है शूटिंग के दौरान ऐसा कोई मामला नहीं हुआ था। उन्होंने कहा मेरे सामने तो ऐसा कोई मामला नहीं हुआ था, अगर मेरे पीछे भी हुआ होता तो मुझ तक ये बात जरूर पहुंचती। शूटिंग सेट पर अगर कंगना ने स्वरा के साथ अभद्रता की होती, तो कोई न कोई इसकी चर्चा जरूर करता।

नवनी परिहार ने उल्टे कंगना रनौत की तारीफ की और उन्होंने कहा कि मैंने कंगना को कभी किसी के साथ बदतमीजी करते हुए नहीं देखा। उन्होंने न कभी नखरे किए और ना ही शूटिंग सेट पर किसी से गुस्से में या रूड होकर बात की।

‘कंगना जरूरत के हिसाब से बन रहीं है आउटसाइडर’ – स्वरा भास्कर

दरअसल हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट शेयर किया जिसमें लिखा था कि कंगना मैम जब तनु वेड्स मनु 2 के डायरेक्टर ने एक ही टेक के बाद स्वरा को गुड शॉट कहकर तारीफ की थी, तो आपने 200 लोगों के सामने उन्हें गाली दी थी। क्या ये एक आउटसाइडर के साथ अन्याय नहीं है? इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा कि ये नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले लोग कैसे जरूरतमंद आउटसाइडर में तब्लदील हो जाते हैं।


बता दें कि कंगना और स्वरा के बीच का ये विवाद उस समय शुरू हुआ, जब कंगना ने एक न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में कंगना ने बातों ही बातों में कह दिया था कि स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से तो खूबसूरत और ज्यादा टैलेंटेड हैं, मगर आउटसाइडर होने की वजह से उन्हें मौका नहीं मिलता है। यही वजह है कि स्वरा भास्कर बी ग्रेड की फिल्में करती हैं, इस बी ग्रेड को तापसी और स्वरा ने अलग अलग ढंग से लिया और उन्हें लगा कि कंगना उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस कह रही हैं। इसी के परिणाम में तापसी और स्वरा दोनों ने ही कंगना के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर बोला और तभी से ये विवाद जारी है।

Back to top button
?>