चुटकुले

पत्नी- मैं मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है पति- लेकिन मैं नहीं मानता क्योंकि…

इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

टीचरः 15 फलों के नाम बताओ…

सोनूः आम, केला, अमरूद…

टीचरः शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ…

सोनूः एक दर्जन केले..

सेल्समैनः मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है, जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए है,

क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी?

महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है?

सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है।

पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना।
पत्नी- ठीक है
कुछ देर बाद
पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी- नहीं अभी नहीं..
पति- क्यों?
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं।
पति बेहोश

पत्नी दर्द से कराहते हुए- सुनो.. मुझे सीने बहुत तेज दर्द हो रहा है,

शायद हार्ट अटैक आया है, जल्दी से एंबुलेंस बुलवाओ ना।

पति (जल्दी-जल्दी में)- ठीक है फोन करता हूं। जरा, अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ।

पत्नी- चलो रहने दो, अभी रुक जाओ पहले से ठीक लग रहा है। कल क्लीनिक पर जाकर दिखा लेंगे।

पप्पू: आपका बेटा बहुत बोलता था, उसका क्या हाल है?’
फेकूः ‘अब ज्यादा नहीं बोलता.’
पप्पूः ‘यह चमत्कार कैसे हो गया?’
फेकूः ‘मैंने उसकी शादी कर दी, लड़की जूडो कराटे की एक्सपर्ट है।

पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो.?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो.!
नेपाली – नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो…
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.!
.
.
पप्पू – लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो…!!!

शादी के अगले दिन ही एक आदमी की बीवी मर गयी.

बेचारा खूब रो रहा था.

दोस्त- भाई क्या हुआ था भाभी जी को?

आदमी- कुछ नहीं, बस दही खा रही थी

और खाते-खाते ही…..

दोस्त- अच्छा ये बता, दही और बची है क्या??

एक लड़की सुनसान सड़क पर अकेली खड़ी थी.

अचानक एक बाइक वाला आया.

लड़का- लिफ्ट लोगी?

लड़की- ओके

लड़का- बदले में मुझे क्या मिलेगा?

लड़की- जो तुम चाहो

लड़का- ओके 100 का पेट्रोल भरवा देना

लड़की- हट निकल यहां से

उफ्फ्फ ये महंगाई

टीचर पप्पू से– 1 और 1 कितने होते हैं..

पप्पू– 2..

टीचर– अगर 3 करने हो तों

पप्पू- तो शादी करा दो..

टीचर- अगर 11 करने हो तो….

पप्पू- तो फिर निकाह करा दो

लड़की– तुम क्या करते हो?

लड़का– पीएचडी..

लड़की– वाह, डॉक्टरेट

लड़का– नहीं रे पगली, पिज्जा हट डिलवरी

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा-

तुम मुझसे कितना प्रेम करती हो?

प्रेमिका-जितना तुम करते हो।

प्रेमी– इसका मतलब तु भी मेरी तरह टाइम पास कर रही है।

प्रेमिका अपने प्रेमी से…

एक बात बताओ जब वजन, लंबाई, चौड़ाई यह सब नापने के लिए

मानक हैं तो प्यार, दोस्ती और विश्वास नापने के लिए कुछ क्यूं नहीं है?

प्रेमी (काफी देर तक लड़की की तरफ देखने के बाद)- देख, दिमाग

मत खा, बेकार में पिट जाएगी. मैं पहले ही फिजिक्स में फेल हूं!!!!

पत्नी- मैं मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है

पति- लेकिन मैं नहीं मानता

पत्नी- क्यों जी आप ऐसा क्यों नहीं मानते हो

पति- क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने

का मौका मिलता है.

संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था.

परेशान होकर उसकी पत्‍‌नी जीतो बोली….

जीतो- तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो?

संता- हिडन कैमरा!

जीतो- तुम्हें ऐसा क्यों लगा इस कमरे में हिडन कैमरा लगा है?

संता- अगर यहां हिडन कैमरा नहीं लगा होता तो टी.वी. में आ रहे इस आदमी को

कैसे पता होता कि हम स्टार प्लस देख रहे हैं?

बार-बार यह, “आप देख रहे हैं स्टार प्लस क्यों बोल रहा है?”

Back to top button
?>