राशिफल

राशि बताएगी आपका व्यक्तित्व, जाने किस राशि के लोग होते हैं शातिर और चालाक

हर व्यक्ति का अपना एक अलग स्वभाव होता हैं. यह स्वभाव उस शख्स की चंद्र राशि से जाना जा सकता हैं. दरअसल जब किसी का जन्म होता हैं तो उस दौरान चंद्र गृह जिस भी राशि में रहता हैं, वो उस व्यक्ति की चंद्र राशि कहलाती हैं. वैदिक ज्योतिष में चंद्र राशि को ज्यादा महत्त्व दिया जाता हैं. इसके आधार पर आप किसी भी इंसान का व्यक्तित्व बता सकते हैं.

मेष राशि

यह मंगल गृह की राशि होती हैं. इस राशि के जातक आजाद ख्यालात वाले होते हैं. ये पराक्रम और सहस से भरे होते हैं. इनके अंदर क्रोध और आक्रमक स्वभाव भी होता हैं. इन्हें अक्सर जल्द गुस्सा आ जाता हैं.

वृषभ राशि

इसका गृह शुक्र होता हैं. ये राशि वाले शांत नेचर के होते हैं. इन्हें पैसा और शोहरत का लालच रहता हैं. इनके ऊपर आसानी से भरोसा किया जा सकता हैं. ये अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं. इनमे कई लोग अंतर्मुखी भी होते हैं.

मिथुन राशि

इस राशि का स्वामी गृह बुध होता हैं. यह लोग चतुर, शातिर और चालाक होते हैं. इनमें बातचीत की अद्भुत कला होती हैं. ये मल्टी-पर्सनालिटी के लोग होते हैं इसलिए इन्हें समझना मुश्किल होता हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि का गृह चन्द्रमा होता हैं. इनका मन सच्चा होता हैं. ये कई कार्यों में कुशल होते हैं. इन्हें अपनों से अधिक प्रेम होता हैं. बस ये थोड़े से अभिमानी होते हैं.

सिंह राशि

सूर्य गृह इस राशि का स्वामी हैं. ये लोग बेहतरीन लीडर होते हैं. इन्हें राजाओं की तरह जीवन बिताना पसंद होता हैं. ये उर्जा से भरे होते हैं. बहादुर भी होते हैं. बस अहंकार और क्रोध इनका नेगेटिव पॉइंट होता हैं.

कन्या राशि

इस राशि का गृह बुध होता हैं. ये लोग जिस बात को ठान ले उसे पूरा कर के ही दम लेते हैं. ये अपने इमोशन खुलकर बाहर नहीं निकालते हैं. इन्हें दूसरों की आलोचना करना पसंद होता हैं.

तुला राशि

शुक्र गृह इसका स्वामी होता हैं. इन्हें आलिशान लाइफ जीना पसंद हैं. रोमांस इनकी कमजोरी हैं. यह एक आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं. बहसबाजी इनके बस की बात नहीं होती हैं.

वृश्चिक राशि

मंगल गृह इसका स्वामी हैं. इस राशि के जातक गुस्सा अधिक करते हैं. इनके अंदर उत्साह की कोई कमी नहीं होती हैं. ये अपने इमोशन आसानी से बाहर नहीं लाते हैं. इनका व्यक्तित्व आकर्षक होता हैं.

धनु राशि

इसका गृह बृहस्पति होता हैं. ये राशि वाले बुद्धिमान होते हैं. ईमानदारी इनके खून में होती हैं. इन पर आसानी से भरोसा किया जा सकता हैं. इन्हें कभी कभी गुस्सा भी आता हैं.

मकर राशि

शनि गृह इसका स्वामी होता हैं. ये लोग दूसरों पर शक अधिक करते हैं. किसी भी मामले में इतनके विचार काफी गहरे होते हैं. ये अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं फेरते हैं. ये जो ठान ले वो करते हैं.

कुंभ राशि

इनका स्वामी गृह शनि हैं. ये बुद्धिमान और चालाक होते हैं. ये फ्रेंडली नेचर के होते हैं. इनका दिल बहुत बड़ा होता हैं. सामजिक सेवा करना इन्हें अच्छा लगता हैं. ये थोड़े स्लो भी होते हैं.

मीन राशि

बृहस्पति ग्रह इसका स्वामी हैं. यह राशि के जातक ईमानदार और दयालु होते हैं. ये दूसरों की बहुत केयर करते हैं. इनके पास हुनर की कमी नहीं होती हैं.

Back to top button