समाचार

इंदौर में हेल्थ टीम के साथ किया गया बुरा बर्ताव, कोरोना संक्रमण जांच करने गई टीम पर हुआ पथराव

जहां भारत में एक और लोग कोरोना फाइटर्स का ताली और थाली से स्वागत कर रहे हैं, वहीं कुछ जाहिल गंवार लोग इन पर पत्थर बरसा रहे हैं

जब देश का राजा अपनी प्रजा से सहायता मांगे तो यह समझ लेना चाहिए कि देश बड़ी संकट में है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं और इन्होंने अपने देश को इस संक्रमण से बचाने के लिए 21 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है, ऐसी स्थिति में सभी लोगों को एकजुट होकर हमें इनका सहयोग करना चाहिए, परंतु कुछ लोग ऐसे हैं जो इस संकट के माहौल में भी वाद-विवाद करने पर उतारू है।

एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर पत्थरों से हमला किया गया है, यह मामला काफी चिंताजनक बना हुआ है, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टरों की टीम के साथ कुछ लोगों ने ऐसा बर्ताव किया है कि जिसको जानने के बाद लोग काफी आश्चर्यचकित है, हेल्थ टीम के ऊपर पत्थरों से हमला किया गया है।

मध्य प्रदेश का इंदौर कोरोना संक्रमित मरीजों का हॉटस्पॉट बना हुआ है, इस स्थान से ऐसी बहुत सी घटनाएं सुनने को मिल रही है जो शर्मसार करती है, कुछ दिनों पहले ही रानीपुरा में हेल्थ टीम के ऊपर थूकने का मामला सामने आया, वही बुधवार के दिन टाटपट्टी बाखल में पहुंची मेडिकल टीम के ऊपर लोगों ने पथराव कर दिया था, आपको बता दें कि डॉक्टरों की यह टीम कुछ महिलाओं का चेकअप करने के लिए यहां पर गई थी, लेकिन यहां पर रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया, यहां पर 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, ऐसी स्थिति में इस इलाके के लोगों को स्वास्थ्य टीम और पुलिस का सहयोग देना चाहिए, परंतु यह ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं।

बुधवार के दिन दोपहर के समय टाटपट्टी बाखल इलाके में जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी लेकिन यहां के लोगों ने जांच का विरोध करते हुए उनके ऊपर पत्थरों से हमला कर दिया, इतना ही नहीं बल्कि बैरिकेट्स भी तोड़ दिए, स्वास्थ्य विभाग की इस टीम में महिला डॉक्टर भी शामिल थी, लोगों ने जब उनके ऊपर पत्थरों से हमला किया तो यह जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले, तोड़फोड़ और पथराव की सूचना पुलिस को दी गई, उसके बाद कुछ देर बाद यहां पर पुलिस पहुंची थी, पुलिस ने लोगों के साथ सख्ती से बर्ताव किया और इनको समझाने की पूरी कोशिश की, तब जाकर यह बवाल थोड़ा शांत हुआ था।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ लोगों के ऊपर केस भी दर्ज कर लिया है, एएसपी राजेश व्यास का ऐसा कहना है कि सिलावटपूरा में एक कोरोना पॉजिटिव की जान जाने के बाद यहां के स्वास्थ्य विभाग की टीम 3 दिन से लगातार स्क्रीनिंग में लगी हुई है, बुधवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग टीम को एक कोरोना वायरस से संक्रमित मामले की खबर पता चली, जिसकी जांच के लिए यह टीम इस इलाके में पहुंची थी, लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग की टीम इस इलाके में पहुंची तो यहां पर रहने वाले कुछ लोगों ने उनके ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, तब यह टीम अपनी जान बचाकर वहां से जैसे-तैसे भागी थी।

Back to top button
शादी से पहले लिव इन के मजे ले चुके हैं ये सितारे बेहद खूबसूरत है अरविन्द अकेला कल्लू की दुल्हनिया, देखकर हो जाएंगे लट्टू