दिलचस्प

जब बीच सड़क पर गाड़ी रोककर गाना गाने लगी ये खूबसूरत ACP, सुनने वालों की लग गई भीड़-देखिए वीडियो

चीन के द्वारा पूरे दुनिया इस समय कोरोनावायरस की मार झेल रही है और इससे आर्थिक व्यवस्था में कितना नुकसान हो रहा है इस बात का अंदाजा हमें और आपको नहीं है। भारत में भी 600 से ज्यादा कोरोनावायरस के मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में हम सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है और इस समय पूरा देश अपने-अपने घरों में बैठा है, जबकि सफाईकर्मी, डॉक्टर्स सहित देशभर की पुलिस काम में जुटी है। समस्या है कोरोनावायरस, जिससे संक्रमित लोगों का ठीक होना काफी मुश्किल है, इस दौरान देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है। 21 दिनों तक सभी को घरों में रहना है लेकिन कुछ लोग इससे बाज नही आ रहे है, ऐसा ही हुआ बेंगलुरु में लेकिन इस महिला एसीपी ने इस आदमी को गाना गाकर शर्मसार कर दिया। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला?

ACP ने सिखाया इस आदमी को गाना गाकर सबक

 

View this post on Instagram

 

Earworm alert! Our ACP Tabarak Fathima gave a new twist to the song we all know so well. See how easy it is to stay safe? #ArrestCorona

A post shared by Bengaluru City Police (@blrcitypolice) on

भारत के अलग-अलग राज्यों की पुलिस ये सुनिश्तित करने के लिए अनोखे ही तरीके ढूंढ रही है। उन्हें ऐसा काम करना पड़ रहा है जिससे लोग अपने-अपने घरों में रह सकें। बेंगलुरु की सहायक पुलिस आयुक्त तबरक मीडिया ने गाना गाकर लोगों को घर पर रहने के लिए आग्रह किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। बेंगलुरु सिटी पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने अकाउंट ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन भी दिया। उसमें लिखा, ‘अलर्ट! हमारी एसीपी तबरक फातिमा ने इस गाने को एक नया मोड़ दिया, जिसे हम सभी अच्छे से जानते हैं। देखें कि सुरक्षित रहना कितना आसान है?’

वीडियो में एसीपी एक सोसायटी के बीच में खड़े होकर माइक के जरिए लोगों से बात कर रही हैं। वीडियो के शुरुआती दौर में एसीपी ने कहा, ‘अपना घर मत छो़ड़ो।’ फिर वे लोगों से पूछती हैं कि क्या उन्हें वो गाना याद है, ‘हम होंगे कामयाब?’ जैसे ही वो गाना गाना शुरु करती हैं लोग उनसे जुड़ने लगते हैं। मगर उन्होंने इस गाने को पूरी तरह बदल दिया और फिर उन्होंने गाने की धुन में गाया, ‘हम घर पर ही रहेंगे, खुद को सैनेटाइज करेंगे और हम रोज मास्क पहनेंगे।’

इसके आगे एसीपी ने गाया, ‘मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास…..हम होंगे कामयाब एक दिन….’ इंटरनेट पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग अपनी-अपनी तरीके से एसीपी की तारीफ कर रहे हैं और उनके द्वारा गाया ये गाना लोगों में आत्मविश्वास जगाने का काम कर रहा है। इसी तरह देश के दूसरे राज्यों से भी पुलिस द्वारा लोगों को सुरक्षित रखने के अलग-अलग तरीके सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिल रहा है।

Back to top button