बॉलीवुड

खुद की गलती से अपना बेहतरीन करियर बर्बाद कर बैठे ये 5 बॉलीवुड सितारे, 3 नंबर वाला था सबसे घमंडी

अक्सर हम सभी अपनी लाइफ की किसी ना किसी गलती के कारण पछताते रहते हैं। फिर वो पर्सनल हो या प्रोफेशनल हो लेकिन पछताना तो हर किसी को पड़ता है। अगर बात फिल्मी सितारों की करें तो कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जिनकी कोई ना कोई बेवकूफी के कारण उनका करियर दाव पर आ गयाथ इनमें कुछ संभले और ज्यादातर बर्बाद हो गए। एक जमाने जो सितारे काफी पॉपुलर हुआ करते थे उनका नाम इस लिस्ट में शामिल है।

अपनी गलती से बर्बाद हुए ये बॉलीवुड सितारे

बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने टाइम में कई सुपरहिट फिल्में दी लेकिन समय के साथ इन्होंने ऐसी कुछ बेवकूफी कर दी कि अपने फिल्मी करियर से ही हाथ धो बैठे। इस लिस्ट में आपका फेवरेट सितारा तो नहीं?

बॉबी देओल

फिल्म बरसात से अपने करियर की सुपरहिट शुरुआत करने वाले एक्टर बॉबी देओल का करियर अब बिल्कुल खत्म सा होने लगा है। कई सालों के बाद इन्होने हाउसफुल-4 और रेस-3 से कमबैक किया था लेकिन दर्शकों ने इन्हें नकार दिया। बॉबी ने गुप्त, अजनबी, बादल, क्रांति, हमराज, यमला पगला दीवाना, बिच्छू और सोल्जर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

संजय दत्त

बॉलीवुड के संजू बाबा ने भी वास्तव, रॉकी, साजन, सड़क, नाम, मुन्नाभाई एमबीबीएस, पीके, लगे रहो मुन्नाभाई, हसीना मान जाएगी जैसी की सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन बाद में 3 साल जेल में रहने के दौरान इनका करियर ग्राफ नीचे चला गया। हालांकि उस दौरान इनकी धमाल और टोटल धमाल जैसी फिल्म भी सुपरहिट हुई लेकिन इसका इससे भी उनका करियर ग्राफ ऊपर नहीं आया।

गोविंदा

80 और 90 के दशक में गोविंदा ने खुद्दार, दुल्हे राजा, कूली नंबर-2, स्वर्ग, जोरू का गुलाम, द गैमलर, राजा बाबू, शोला और शबनम, आंखें, आग, कुंवारा, हीरो नंबर-1, अनाड़ी नंबर-1, महाराजा, हद कर दी आपने, दुलारा, बनारसी बाबू, हथकड़ी, आंटी नंबर-1, साजन चले ससुराल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। मगर साल 2000 के बाद गोविंदा ने कुछ फ्लॉप फिल्मों में काम कर लिया और इसके बाद उनकी सिर्फ पार्टनर फिल्म ही चली लेकिन इनका करियर डाउन हो गया।

भाग्यश्री

साल 1989 में सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से अपने करियर की शुरुआत करने वाली भाग्यश्री की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद इन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं लेकिन भाग्यश्री ने साल 1990 में अपने ब्वॉयफ्रेंड हिमालय के साथ शादी कर ली और फिल्मों में आने की उनकी शर्त ये होती थी कि उनके हीरो उनके पति होंगे। एक-दो फिल्में तो फिल्ममेकर्स ने बनाई लेकिन वे फिल्में फ्लॉप हो गईं और भाग्यश्री को फिल्में मिलनी बंद हो गईं।

सनी देओल

90 के दशक में सनी देओल ने कई सारी सुपरहिट फिल्में दीं। उस दौर में सनी महंगे सितारों में एक हुआ करते थे और एक फिल्म के 80 लाख रुपये की फीस लेते थे। इन्होने गदर एक प्रेम कथा, इंडियन, जीत, घातक, घायल, बॉर्डर, जिद्दी, अर्जुन पंडित, बेताब, डर, दामिनी, निगाहें, बिग ब्रदर, यमला पगला दीवाना, द हीरो, त्रिदेव, विश्वात्मा, लुटेरे जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। मगर लास्ट कुछ फिल्में फ्लॉप हुईं और इनका करियर नीचे चला गया।

Back to top button