बॉलीवुड

फिल्मों से दूर रह कर भी अनिल कपूर की छोटी बेटी कमाती हैं करोड़ों रुपए, करती है यह काम

बॉलीवुड में जितने भी पॉपुलर एक्टर्स हुए उनके बच्चे अधिकतर अपने माता पिता को फॉलो करते हुए अभिनय की दुनियां में कदम रख देते हैं. हालाँकि कई बार बच्चे ऐसा नहीं भी करते हैं. उन्हें अपने टेलेंट के अनुसार कुछ और करने की इच्छा भी होती हैं. यही वजह हैं कि बॉलीवुड में भी कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जो पेरेंट्स का फ़िल्मी बेकग्राउंड होने के बावजूद हीरो या हिरोइन नहीं बने. ऐसी ही एक स्टार किड हैं रिया कपूर (Rhea Kapoor).

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रिया बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी हैं. आप सभी अनिल कपूर की बड़ी बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को तो अच्छे से जानते हैं. सोनम का फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई हिट और फ्लॉप दोनों फ़िल्में दी हैं. सोनम तो किसी तरह बॉलीवुड में एक्ट्रेस के रूप में जम गई हैं लेकिन उनकी छोटी बहन रिया की कहानी कुछ अलग हैं.

रिया फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा जरूर हैं लेकिन वे पर्दे के पीछे रहकर काम करना पसंद करती हैं. दरअसल रिया कपूर एक फिल्म प्रोड्यूसर और फेशन स्टाइलिस्ट हैं. हाल ही में 5 मार्च को रिया ने अपना 33वां जन्मदिन भी मनाया था. ऐसे में आज हम आपको रिया के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी बताते हैं.

मुंबई के चेंबूर में जन्मी रिया कपूर ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क से की थी. उन्होंने ‘ड्रामेटिक लिट्रेचर’ से अपना ग्रेजुएशन करा था. एजुकेशन पूरी होने के बाद वे फिल्म प्रोडक्शन में घुस गई. बॉलीवुड में रिया ने साल 2010 में अपनी पहली फिल्म ‘आयशा’ प्रोड्यूस की थी. इस फिल्म में रिया की बड़ी बहन सोनम कपूर लीड एक्ट्रेस थी. हालाँकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मुंह गिर गई थी.

इसके बाद साल 2014 में रिया ने ‘खूबसूरत’ नामक फिल्म प्रोड्यूस की जिसमें भी उनकी बड़ी बहन सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थी. फिल्म में सोनम के अपोजिट एक्टर फवाद खान थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास नहीं चली थी. हालाँकि फिल्म का सॉंग ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ बहुत फेमस हुआ था.

रिया ने फिर 2018 में ‘वीरे दी वेडिंग’ नाम की फिल्म बतौर निर्माता प्रोड्यूस की. इस फिल्म में भी उन्होंने अपनी बहन सोनम कपूर को लिया था. सोनम के अलावा फिल्म में करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में थे. दो फ़ैल फिल्मों के बद यह रिया की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी. हालाँकि फिल्म में कई बोल्ड कंटेंट भी थे जिसके कारण ये कई विवादों में भी फंसी रही थी.

रिया की निजी जिंदगी की बात करे तो वे इन दिनों कथित रूप से अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी साथ रिलेशन में हैं. सूत्रों की माने तो ये दोनों लव बर्ड जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. रिया सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण के साथ वाले तस्वीरें भी साझा करती हैं.

फ़िल्में प्रोड्यूस करने के अलावा रिया ‘रेसन’ नाम के क्लॉथिंग ब्रांड की फाउंडर भी हैं. उन्होंने ये ब्रांड अपनी बहन सोनम कपूर के साथ मिलकर लॉन्च किया था. बस यही वजह हैं कि रिया के पास करोड़ों रुपए हैं और वे एक आलिशान लाइफ जीती हैं.

Back to top button
?>