राशिफल

इस होली राशि के अनुसार चुने अपना लक्की होली कलर, खुलेगी किस्मत मिलेगी ढेर सारी खुशियाँ

होली रंग और खुशियों का त्यौहार होता हैं. हर साल ये पर्व पुरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस साल 9 मार्च को होलिका दहन हैं जबकि 10 को होली खेली जाएगी. ऐसे में लोगो ने इस दिन की अभी से तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. इस दिन घर के सभी लोग रंगों से होली खेलते हैं. ‘बुरा ना मानो होली हैं’ कहकर रंग लगाए जाते हैं और इसके साथ ही आपसी मन मुटाव भी इस दिन समाप्त हो जाते हैं. होली के ये रंग उत्साह, ऊर्जा, शक्ति और प्रेम का प्रतिक होते हैं. ऐसे में आपको इस दिन कौन से रंग का इस्तेमाल करना चाहिए इसका चयन राशि के द्वारा किया जा सकता हैं. इस होली यदि आप अपनी राशि के मुताबिक शुभ रंगों से होली खेलोगे तो आपका दिन बहुत अच्छा गुजेरेगा.

मेष

इस राशि के जातकों को होली के दिन लाल और पीले रंग का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए. ये आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगा,

वृषभ

ये राशि वाले नारंगी और जामुनी रंगों से होली खेलेंगे तो इनके जीवन में खुशियों की बहार आ जाएगी. ये दोनों ही रंग वृषभ राशि वालों के लिए शुभ हैं.

मिथुन

बैंगनी और हरा रंग मिथुन राशि वालों के लिए लक्की साबित होगा. होली पर इन रंगों का उपयोग करने से आपकी किस्मत के बंद ताले खुल जाएंगे. भाग्य आपका साथ देगा.

कर्क

इन्हें नीले और हरे रंग से होली खेलना चाहिए. यह दोनों रंग इनके जीवन को खुशियों से भरने का काम करेंगे. इससे आपके कई बिगड़े काम भी बन जाएंगे.

सिंह

इन राशि वालों को गोल्डन और पेला रंग खरीदना चाहिए. ये रंग इनके लिए ना सिर्फ लक्की रहेंगे बल्कि काफी शुभ भी होंगे.

कन्या

इनके लिए होली पर नारंगी और पीला रंग उचित रहेगा. इससे आपके रिश्ते मधुर बनेंगे. रिश्तेदारों से भविष्य में लाभ मिलेगा.

तुला

इस राशि के लोग होली पर गुलाबी और लाल रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये इनका भाग्य चमकाने में मदद करेगा.

वृश्चिक

यह लोग लाल, पीला या हरा रंग इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तीनो ही वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ हैं.

धनु

इस होली धनु राशि वाले पीला और लाल रंग अवश्य इसेमाल करे. ये आपके लिए सफलता के द्वार खोल देगा.

मकर

इन्हें गुलाबी एवं लाल रंग का उपयोग करना चाहिए. इससे इन्हें धन लाभ में मदद मिलेगी.

कुंभ

यह लोग गुलाबी और लाल कलर्स से होली खेले. आपको जल्द शुभ समाचार प्राप्त होगा.

मीन

इनके लिए हरा और नारंगी रंग भाग्यशाली साबित होगा.

अब आप जान चुके हैं कि आपको अपनी राशि के अनुसार कौन से रंग का चुनाव करना चाहिए. आप होली पर इन्हीं रंगों का प्रयोग करे. ये आपके लिए शुभ होगा. एक और सलाह ये हैं कि आप होली सिर्फ आर्गेनिक रंगों से ही खेले. पक्के रंगों का इस्तेमाल ना करे. इसमें मौजूद रसायन आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. स्किन फ्रेंडली गुलाल से ही होली का आनंद ले. इससे आप सुरक्षित भी रहेंगे. दोस्तों वैसे आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले.

Back to top button