
रोमांस करने में माहिर हैं ये 5 इंडियन क्रिकेटर्स, इनका रोमांटिक अंदाज़ देख बॉलीवुड भी लगेगा फीका
भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों की लोकप्रियता भी बॉलीवुड सितारों से कम नहीं हैं. लोगो के अंदर क्रिकेट को लेकर बहुत बड़ा क्रेज हैं. अब ये पॉपुलर क्रिकट प्लेयर्स ऑन फिल्ड कैसे हैं ये तो आप सभी अच्छे से जानते हैं, लेकिन क्या आप ने कभी सोचा हैं कि ऑफ फिल्ड इनकी लाइफ कैसी हैं? हर खिलाड़ी की अपनी एक पर्सनल लाइफ भी होती हैं. इनमें से कुछ तो मेरिड हैं जिस कारण इनकी शादीशुदा जिंदगी भी हैं. वहीं कुछ अपनी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत के उन क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलाने जा रहे हैं जो बेहद रोमांटिक नेचर के हैं. ये अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए इस कदर रोमांटिक हो जाते हैं कि बॉलीवुड सितारें भी पानी कम लगने लगे. तो चलिए उन 5 क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो रोमांस करने में माहिर हैं.
के. एल. राहुल (KL Rahul)

के. एल. राहुल अंतिम बार कॉफ़ी विथ करण में हार्दिक पंडया की वजह से चर्चा में रहे थे. हालाँकि इन दिनों उनके सुर्ख़ियों में आने की वजह सुनिल शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी हैं. सूत्रों की माने तो राहुल अथिया को डेट कर रहे हैं. जब अथिया का जन्मदिन था तो राहुल ने एक बहुत ही प्यारी और स्वीट इन्स्टाग्राम पोस्ट लिखी थी.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

युवराज सिंह और उनकी बीवी हेज़ल कीच सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर जोड़ी हैं. इनकी खुशहाल और रोमांटिक लाइफ की झलकियाँ आप इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते हैं. ये दोनों ही काफी व्यस्त रहते हैं लेकिन फिर भी एक दुसरे के साथ क्वालिटी समय बिताना नहीं भूलते हैं. इनका रोमांस किसी बॉलीवुड फिल्म के हीरो हिरोइन से कम नहीं हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

शिखर और आयशा की उम्र और कास्ट में जमीन आसमान का अंतर हैं लेकिन इसके बावजूद इनका प्यार अनमोल हैं. शिखर ने जब आयशा से शादी रचाई थी तो वे तलाकशुदा थी और उनके बच्चे भी थे. हालाँकि शिखर को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा और दोनों आज खेल दुनियां के बेहद रोमांटिक कपल हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट को हम लोग रोमांस का असली किंग कहे तो गलत नहीं होगा. अपनी बीवी अनुष्का को खुश कैसे रखना हैं ये बात विराट अच्छे से जानते हैं. वे समय समय पर अनुष्का के प्रति अपने प्यार का शो ऑफ करते रहते हैं. कभी सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक वेकेशन वाली फोटो आ जाती हैं तो कभी विराट बीच मैच में क्रिकेट खेलें के दौरान अनुष्का को फ़्लाइंग किस कर देते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

धोनी और साक्षी की जोड़ी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होती हैं. दोनों की शादी को 9 सालसे भी ज्यादा हो गए हैं. आज भी इनके बीच ठीक वैसा ही प्यार और रोमांस देखने को मिलता हैं जैसा इनके शादी के पहले साल में दिखता था. धोनी समय समय पर साक्षी को स्पेशल फील कराते रहते हैं. साक्षी भी बदले में यही करती हैं. इस तरह दोनों के बीच रोमांस अब तक जिंदा हैं.