समाचार

विश्वभर की मीडिया ने ट्रंप के भारतीय दौरा पर क्या कहा जानें, क्या चल पाया मेगा शो का जादू?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय दौरे पर विश्व भर की मीडिया की नजर है और हर बड़े मीडिया हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दौरे को काफी तवज्जो दी है। दुनिया के प्रसिद्ध अखबारों के मुताबिक ट्रंप के इस दौरे से भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत हुए हैं और ये दौरा इन दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

न्यूयॉर्क टाइम्स

अमेरिका के प्रसिद्ध अखार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने अखबार में छापा है कि -‘अमेरिका लव्स इंडिया,’-ट्रम्प ने मोदी के साथ रैली में घोषणा की। अहमदाबाद में हुए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को न्यूयॉर्क टाइम्स ने ‘campaign-style rally’ कहा है।

अल जज़ीरा

अमेरिका भारत से प्यार करता है ’: ट्रम्प और मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों को प्रभावित किया।

कतर-आधारित प्रकाशन ने ट्रंप के इस दौरे पर लिखा कि ट्रंप ने एक विशाल रैली को संबोधित किया, जो “फोटो अवसरों के तौर पर बड़ी है, लेकिन पदार्थ पर संभवतः कम है”। ( “big on photo opportunities but likely short on substance”.)

द गार्जियन

नमस्ते ट्रम्प ‘: मोदी की रैली में भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया।

लंदन के समाचार वेबसाइट द गार्जियन ने कहा कि अहमदाबाद में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ट्रम्प और मोदी ने अपनी “उत्साहपूर्वक मैत्रीपूर्ण संबंध” को दिखाया । द गार्जियन ने कहा, ” इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की बहुत प्रशंसा की। हालांकि ट्रंप के 7 मिलियन की भीड़ का दावा पूरा ना हो सका, लेकिन ये ट्रंप द्वारा संबोधित की गई सबसे बड़ी सभा थी।

सीएनएन

सीएनएन ने लिखा कि, मेगा शो आयोजित कर पूरी दुनिया को बड़ा संदेश।  सीएनएन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर तमाम मतभेद हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मेगा शो आयोजित किया और पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भाषण वर्ल्ड मीडिया में भी छाया रहा। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में लाखों की भीड़ थी।

डॉन अखबार

पाकिस्तान के डॉन अखबार ने ट्रंप की रैली पर कहा कि अमेरिका के पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। इस रैली से तनाव कम होने की उम्मीद है। जबकि कि द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा की ट्रंप ने एक लाख लोगों के सामने कहा कि हमारे संबंध पाकिस्तान से बहुत अच्छे हैं।

ग्लोबल टाइम्स

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्रंप के इस दौरे पर कहा कि ट्रंप ने भारत का दौरा नहीं किया था। जबकि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी दो बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में भारत को असंतुलन महसूस होता रहा होगा।

गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और इन चुनाव के मद्देनजर ट्रंप का ये दौरान महत्वपूर्ण है। क्योंकि अमेरिका में भारतीय लोगों की संख्या काफी है और उनके वोट हासिल करने के लिए ट्रंप का ये दौरा कारगर साबित हो सकता है। ट्रंप के इस दौरे पर विश्वभर की मीडिया की नजर थी। इस दौरे के दौरान दिए अपने भाषण में ट्रंप ने मोदी की जमकर तारीफ भी की। वहीं भारत आने से पहले ट्रंप ने ये भी कहा कि आने वाले समय में वो भारत के साथ बहुत बड़ी डील कर सकते हैं।

Back to top button
?>