बॉलीवुड

बॉलीवुड किस्से: इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं काजोल, दो बार हुआ था मिसकैरेज

बॉलीवुड फिल्में पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत से सितारों का मूड वैसा नहीं होता जैसा हम फिल्मों में उन्हें देखते हैं। फिर भी उनकी ये जॉब है जिसे उन्हें किसी भी हाल में होकर भी करना पड़ता है। ऐसी ही एक याद बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने भी शेयर की है और ये किस्सा उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम से जुड़ा है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं काजोल, उस दौरान उनका क्या हाल हुआ था चलिए आपको बताते हैं।

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं काजोल

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने पति अजय देवगन के साथ 11 साल बाद फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आए। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है जिसे पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म तानाजी में काजोल ने तानाजी की पत्नी सावित्री का किरदार निभाया है। इस फिल्म का प्रमोशन दोनों पति-पत्नी साथ में जोरों से कर रहे हैं। हाल ही में काजोल ने अपना एक किस्सा शेयर किया जो सच में काफी दर्दभरा है।

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म कभी खुशी कभी गम के दौरान उनका मिसकैरेज हो गया था। इंस्टाग्राम के पॉपुलर पेज ह्यूमन ऑन बॉम्बे को दिए अपने एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा, ’25 साल पहले हलचल के सेट पर मैं अजय से मिली थीं। मैं शूट के लिए तैयार थी और पूछ रही थी कि मेरा हीरो कौन होगा। किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। एक कोने में बैठे हुए अजय को देखकर मेरा पहला रिएक्शन अजीब था अजय से मिलने से 10 मिनट पहले तक मैं उनके बारे में बुराई कर रही थी। फिर हमने सेट पर बातें करनी शुरु की और हम अच्छे दोस्त बन गए। हम दोनों ही उस समय किसी और को डेट कर रहे थे। मैंने उस समय अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में अजय से शिकायत की। जल्दी ही हमारा ब्रेकअप हो गया और हम दोनों में से किसी ने किसी को प्रपोज नहीं किया।’

इस बारे में काजोल ने आगे बताया, ‘हमने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया लेकिन हमें समझ आ रहा था कि हम साथ हैं। 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया। शादी के लिए अजय का परिवार तैयार था लेकिन मेरे पिता ने मुझसे 4 दिनों तक बात नहीं की। वे चाहते थे कि मैं करियर पर फोकस करूं वलेकिन मैंने शादी करने का फैसला ले लिया था। हमने मीडिया को शादी का गलत वेन्यू बताया था जिससे हमें कोई डिस्टर्ब ना करे। हमने शादी घर पर ही की। मैं एक लंबा हनीमून चाहती थी और इसलिए हम सिडनी, हवाई और लॉस एंजलेस गए। वहां अजय बीमार हो गए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि अब घर चलते हैं तो हमारा इजिप्ट जाने का प्लान कैंसिल हो गया। कुछ समय बाद हमने बच्चे प्लान किए। फिल्म कभी खुशी कभी गम के समय मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन उसी दौरान मेरा मिसकैरेज हो गया था। फिल्म थिएटर में अच्छी कमाई कर रही थी और मैं अस्पताल में पड़ी थी। इसके बाद मेरा एक और मिसकैरेज हुआ। मैं बहुत दुखी थी फिर मैंने निसा और युग को जन्म दिया। हम दोनों बहुत ज्यादा रोमांटिक कपल नहीं है लेकिन एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं।’

Back to top button