राजनीति

CAA कानूनू को लेकर जूही चावला ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार की आलोचना करने की बजाय…

जेएनयू विवाद को लेकर अभिनेत्री जूही चावला ने खुलकर प्रशासन का समर्थन किया है और प्रशासन के फैसले पर उंगली ना उठाने की हिदायत लोगों की दी है। हाल में ही मीडिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में जूही चावला ने कहा कि इस मामले में लोग इतनी जल्दी फैसले पर क्यों पहुंच रहे हैं और सरकार को दोषी क्यों ठहरा रहे हैं। हम लोग जब भी किसी पर उंगली उठाते हैं तो बाकी की तीन उंगलियां आपकी तरफ इशारा करती हैं। दरअसल अभिनेत्री जूही चावला गेटवे ऑफ इंडिया में ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर दिखाने के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस प्रदर्शन के दौरान ही उनसे मीडिया द्वारा कई सारे सवाल किए गए थे।

जूही से जब जेएनयू (JNU) में हुई हिंसा को लेकर सवाल किया गया तब उनकी और से ये प्रतिक्रिया आई। अपना जवाब देते हुए इस अभिनेत्री ने कहा कि वास्तव में स्थिति को समझने के लिए समय दिया जाना चाहिए, “केवल एक प्रतिक्रिया के लिए” घटनाओं के बारे में पूछताछ करना अनुचित है। हम काम करने जा रहे हैं, ये सोचकर कि अपने काम को कैसे अंजाम दिया जाए, तब कहीं कोई घटना घटती है और अचानक मीडिया उस घटना के बारे में पूछती की इस बारे में आप क्या सोचते हैं? ’हम बात को समझ नहीं पाते हैं, लोग भी बात समझ नहीं पाते हैं लेकिन आपको फिर भी प्रतिक्रिया चाहिए। अपने बयान में जूही चावला ने सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार की आलोचना करने की जगह हमें खुद के आचरण पर विचार करना चाहिए।

जेएनयू के छात्र पर हुआ था हमला

हाल ही में जेएनयू में छात्रों पर हमला हुआ था। जिसके बाद छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। छात्रों के इस प्रदर्शन में कुछ समय के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई थी और उन्होंने छात्रों से बात की थी। जेएनयू में हुई इसी घटना को लेकर ही जूही चावला से सवाल किया गया था।

NRC और CAA पर रखी अपनी बात

जूही चावला से जेएनयू विवाद के अलावा NRC और CAA कानून को लेकर भी सवाल पूछा गया। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस अभिनेत्री ने कहा कि लोगों को समझने दो आखिर NRC और CAA क्या है। ये किस बारे में है। इस मुद्दे को हर कोई विभाजन के तौर पर क्यों देख रहा है। हम एकता पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?हर कोई सरकार पर सवाल उठा रहा है और ये कहा रहा है कि ‘सरकार क्या कर रही है, ये काम ये क्यों कर रही है?  हम लोगों को शांत होकर सोचना चाहिए और स्थिति को समझने का प्रयास करना चाहिए।

गौरतलब है कि CAA कानून को लेकर हाल ही में देश के अलग- अलग हिस्सों में विरोध किया गया था। कई जगहों पर इस विरोध ने हिस्सा का रुप भी ले लिया था और सार्वजनिक संपत्ति को लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया था। वहीं कई फिल्मी सितारे भी इन प्रदर्शनों का भाग बनें थे और उन्होंने भी CAA कानून को लेकर विरोध किया था।

Back to top button
?>