रिलेशनशिप्स

बच्चों के सुंदर भविष्य के लिए हर माँ को करने चाहिए ये 3 काम, जिंदगी संवर जाएगी

हर माँ का यही सपना होता हैं कि उसका बच्चा बड़ा होकर बहुत नाम कमाए और खूब पैसा उसके पास आ जाए. हर माँ अपने बच्चों की सफलता ही चाहती हैं. हालाँकि बच्चे के उज्वल भविष्य में एक माँ का अहम रोल होता हैं. आपके सही मार्गदर्शन और कुछ विशेष कामों से वो सफलता का स्वाद चख सकता हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपके बच्चों का फ्यूचर बहुत ब्राइट हो जाएगा. आप भविष्य में अपने बच्चों को करियर की ऊँचाइयों पर देख पाएंगी. तो चलिए जानते हैं आपको क्या करना होगा.

1. बच्चों के नाम की सेविंग:

जब बच्चे छोटे हो तभी से उनके नाम की पैसो की सेविंग करना स्टार्ट कर दे. आजकल कई तरह की स्कीम बाज़ार में उपलब्ध हैं जिसमे समय समय पर पैसा जमा करने पर बच्चों को बाद में वो रकम मिल जाती हैं. पैसो की इस सेविंग का इस्तेमाल आप उन्हें एक बेहतर पढ़ाई सुविधा उपलब्ध कराने में कर सकते हैं. इससे उनका करियर सही दिशा में आगे बढ़ पाएगा. आमतौर पर लोग बच्चों की पढ़ाई पर कम और उनकी शादी पर ज्यादा खर्च कर देते हैं. हालाँकि शादी तो आप सिंपल तरीके से, सामुहिक विवाह से या कोर्ट से भी कर सकते हैं. हालाँकि बच्चों की पढ़ाई अच्छे स्कूल कॉलेज से होगी तो उनका भविष्य ज्यादा उज्वल होगा.

2. सही संस्कार और टिप्स:

जीवन में हमेशा आगे कैसे बड़े, ईमानदार कैसे रहे, गलत सांगत में ना पड़े और असफलता से मायूस ना होए. ये सभी बातें माता पिता को बचपन से ही बच्चों को बतानी चाहिए. समस्यां आने पर उन्हें कैसे आगे बढ़ना हैं और दुनिया का सामना करना हैं ये भी बताए. उनके अंदर कभी हार ना मानने वाला विचार डाल दे. इस तरह अपने लक्ष्य को हासिल करने में ये सभी बातें उनके बहुत काम आएगी.

3. बच्चों की पसंद का रखे ख्याल:

कई बार माता या पिता बच्चों के ऊपर अपने सपनों को थोप देते हैं. मसलन बाप का सपना होता हैं बेटा इंजिनियर बने तो माँ का सपना होता हैं वो डॉक्टर बने. पर कोई बच्चे से नहीं पूछता कि वो क्या करना चाहता हैं. जब बच्चा मन मारकर कोई पढ़ाई या जॉब करता हैं तो उसमे तरक्की नहीं कर पाता हैं. ऐसे में बच्चों को भी अपनी काबिलियत के आधार पर मनपसंद करियर चुनने की छूट दे. इससे वो उस दिशा में और भी ज्यादा मन लगाकर काम करेगा और सफल हो जाएगा.

4. सही मार्गदर्शन:

बच्चा जब भी मुसीबत में हो तो उसे डांटने या कोसने की बजाए उसका साथ दे. उसका सही मार्गदर्शन करे. ऐसा नहीं हैं कि पहली बार में ही बच्चे सफलता की सीढ़ी चढ़ जाते हैं. ऐसे में उनके ऊपर ज्यादा प्रेशर ना डाले और उन्हें सही मार्गदर्शन देते हुए दोबारा प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करे. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे डिप्रेशन में नहीं जाएंगे.

उम्मीद करते हैं कि आप सभी को ये टिप्स पसंद आई होगी. अब फटाफट इसे दुसरे पेरेंट्स के साथ भी शेयर कर दे ताकि वे भी अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बना सके.

 

Back to top button