राजनीति

अयोध्या पर आए फैसले पर सलमान के पिता ने दिया बड़ा बयान, कहा- 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद नहीं बल्कि..

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं लेकिन उनके पिता सलीम खान भी इसमें पीछे नहीं रहते हैं। वे अक्सर राजनीति मुद्दों पर बात करते हैं और जब अयोध्या मामले पर उनसे उनकी प्रतिक्रिया मीडिया ने ली तो उन्होने भी अपना पक्ष रखते हुए एक बड़ी बात कह दी। अयोध्या पर आए फैसले पर सलमान के पिता ने दिया बड़ा बयान, आपको भी जानना चाहिए कि दबंग खान के पिता ने इस बारे में क्या कहा?

अयोध्या पर आए फैसले पर सलमान के पिता ने दिया बड़ा बयान

सलमान खान के पिता सलीम खान ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत में इस फैसले के बारे में खुलकर बात की। भारतीय समाज के परिपक्व होने की बात करते हुए सलीम खान ने आईएएनएस को बताया, ‘फैसले आने के बाद जिस तरीके से देश में सांदि और सौहार्द्र कायम रहा वाकई ये प्रशंसनीय है। अब इसे स्वीकार करना चाहिए…एक पुराना विवाद खत्म हुआ और मैं तहे दिल के इस फैसले का स्वागत करता हूं। मुस्लिमों को अब इसपर चर्चा नहीं करनी चाहिए और इसकी जगह उनको बुनियादी समस्याओं की चर्चा करनी चाहिए और उसे हल करने की कोशिश करनी चाहिए। मैं ऐसी चर्चा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हमें स्कूल और अस्पताल की जरूरत है। अयोध्या में जो मस्जिद के लिए जमीन मिली है उसपर हमें मस्जिद नहीं एक कॉलेज बनाना चाहिए जहां हर वर्ग के लोगों को शिक्षा मिल सके।’ इसी मुद्दे पर आगे बोलते हुए सलीम खान ने कहा, ‘हमें नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे हम ट्रेन में, प्लेन में, जमीन पर कहीं भी पढ़ सकते हैं लेकिन हमें अच्छे स्कूल-कॉलेज की जरूरत है। तालीम अच्छी मिलेगी तो 22 करोड़ मुस्लिमों को इस देश में बहुत सी कमियां खत्म होगी।’

बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में और इसका फॉर्मूला देने वाले फिल्म लेखकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति पर जोर देते हैं। इसी बारे में उन्होंने आगे कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से सहमत रहता हूं, आज हमें सच में शांति की जरूरत है। हमें अपने उद्देश्य पर फोकस करने के लिए शांति चाहिए। हमें अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जरूरत है अच्छे कदम उठाएं। हमें पता होना चाहिए कि शिक्षित समाज में भी अच्छा भविष्य छिपा है। मुख्य मुद्दा ये है कि मुस्लिम तालीम में पिछड़ जाते हैं। इसलिए मैं दोहराता हूं कि हमें इस अयोध्या मामले को अलविदा कह देना चाहिए और नई शुरुआत करनी चाहिए।’

आपको बता दें सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ दीवार, शोले, जंजीर, मिस्टर इंडिया, डॉन, यादों की बारात, क्रांति, काला पत्थर, हाथी मेरे साथी, चाचा भतीजा, नाम, शान, बॉडीगार्ड, मजबूर, तूफान, डॉन-2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के संवाद लिखे हैं। जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं और इन्हें अमिताभ बच्चन की सफलता का काफी श्रेय जाता है क्योंकि इन्होंने अमिताभ बच्चन के जीवन में बहुत सारी फिल्मों के संवाद लिखे हैं।

 

Back to top button