चुटकुले

शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे ‘चि. और सौ.’ क्यों लिखा होता हैं? वजह जान खूब हंसी आएगी

जोक्स का तड़का जब लाइफ में लगता हैं तो चारों ओर से हंसी की खुशबू आने लगती हैं. इन हंसी मजाक वाली चीजों के बिना हमारी लाइफ अधूरी सी लगने लगती हैं. इसलिए लाइफ में थोड़ा फन होना भी जरूरी होता हैं. अब समस्यां ये हैं कि आज के जमाने में लोगो के पास ज्यादा समय नहीं होता हैं. ऐसे में वे ठीक से लाइफ में हंस नहीं पाते हैं. इस स्थिति में जोक्स बड़े आम आते हैं. इन जोक्स को आप अपनी व्यस्तता से भरी लाइफ में भी जोड़ सकते हैं. इनकी ख़ास बात ये हैं कि इन्हें पढ़ने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं होता हैं. बस 5 से 10 मिनट के अंदर इन्हें पढ़ो और अपना मूड एकदम रिलैक्स कर लो. तो चलिए अब बिना आप लोगो का समय बर्बाद किये इन जोक्स को पढ़ लेते हैं.

पप्पू परेशान सा बैठा हुआ था…

तभी गप्पू ने पूछा – क्या हुआ भाई?

पप्पू – यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं,

जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं…

मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं,

कभी गहरी खाई में गिर जाता हूं,

कभी मुझे भूत उठा के ले जाते हैं…!!!

अंजलि – सुनिए जी, मुझे एक नई साड़ी दिला दीजिए न प्लीज |
अनिल – लेकिन तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी हैं, फिर नई क्यों ?
अंजलि – वे सभी साड़ियां तो मोहल्ले वालों ने देख ली हैं |
अनिल – हम साड़ी क्यों खरीदें, मोहल्ला ही बदल लेते हैं |

पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए |

उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा –

आओ, सब नाश्ता करें | पति ने खुश होकर

कमेंट किया – बहुत बढ़िया नाश्ता था | मजा आ गया |

यह कमेंट पत्नी ने देख लिया … फिर क्या,

पति महासय को नाश्ता नहीं दिया |

और चार घंटे बाद पत्नी ने पति से

पूछा – खाना बनाऊं , या आप लंच भी फेसबुक पर ही करेंगे ?

कुणाल की चेक बुक कहीं खो गई |

उसने बैंक मैंनेजर से संपर्क किया |

मैंनेजर साहब मेरी चेक बुक खो गई |

बैंक मैनेजर – हमें अलर्ट रहना होगा,

क्योंकि कोई आपके फर्जी हस्ताक्षर कर

पैसे निकाल भी सकता हैं |

कुणाल – अरे नहीं सर, मेरी चेक बुक में

कोई भी फर्जी हस्ताक्षर नहीं कर पाएगा,

क्योंकि मैंने सारे चेक्स पर पहले

से ही हस्ताक्षर कर रखे हैं.

जज ने अपराधिन से कहा – जब तुमने अपने पति की चाय में
जहर मिला दिया तो तुम्हें उस पर तरस नहीं आया ?
अपराधिन ( जज से ) तरस तो आया था,
जब उसने दूसरी प्याली मांगी थी |

सैनिक (दूसरे सैनिक से ) – तुम जान देने के लिए सेना में भर्ती क्यों हो गये ?
दूसरा – क्योंकि मेरी शादी नहीं हुई और
अकेले घर में मुझे शान्ति नहीं मिलती…मगर तुम …
पहला सैनिक – मेरी शादी हो गई और
घर में शाति बनाये रखना असम्भव हैं |

प्रेमी – रेखा , तुमने अपने पिता से कहा है कि
तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं , तो वे क्या बोले ?
प्रेमिका – “वे आंखें मूंदकर बोले – “हे भगवान ,
जिस मूर्ख की तलाश में धरती आकाश में घूम रहा था ,
उसे तुमने इतनी आसानी से भेज दिया |

ये जोक्स पढ़ आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आई होगी. अब समय आ गया हैं कि आप दूसरों के चेहरे पर भी यही मुस्कान लाए. कृपया इन जोक्स को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शेयर करे.

Back to top button