चुटकुले

मजेदार जोक्स: एक रात साली अपने कमरे में बैठकर कुछ सोच रही थी, तभी उसका जीजा पेपर लेकर वहां आया

खुश रहना भी एक कला है. जिसने इस कला को सीख लिया वह जिंदगी की सभी मुश्किलें समझो जीत गया. खुश रहने से न सिर्फ आपका मन प्रसन्न रहता है बल्कि आप अपने आस-पास मौजूद लोगों को भी खुश रखते हैं. जिंदगी में गम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन हर हाल में खुश रहने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह होता है कि अब बेवजह हमेशा तो खुश नहीं रह सकते. ऐसे में हम आपके लिए खुश रहने और मुस्कुराने की एक छोटी सी वजह लेकर आये हैं. आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ढेरों जोक्स वायरल होते हैं और यदि आप 5 मिनट के लिए भी इन्हें पढ़ लेते हैं तो हंसते-हंसते आपका बुरा हाल हो जाता है और फिर पूरा दिन बढ़िया जाता है, साथ ही माइंड भी फ्रेश रहता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं.

बीवी की अति सुंदर सहेली घर आई थी.

पति भी वहीं बैठा उसे टकटकी लगाकर देखता रहा.

कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 10 सीटियां बजने पर पति ने

 

पत्नी से कहा…

पति- किचन मे देखो, दाल जल जाएगी

बीवी ने कहा- जल जाने दो…पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी

जूता छुपाई की रस्‍म के वक्‍त दूल्‍हे की एक साली ने कहा…

पही साली- मैं तो 1100 लूंगी

दूसरी साली- मैं तो 2100 लूंगी

पीछे से एक आदमी बोला…

“2130 ले लो, उसमें एफएम भी है”

एक रात साली अपने कमरे में बैठकर कुछ सोच रही थी.

तभी उसका जीजा पेपर लेकर वहां आया.

जीजा(बहुत हिम्मत करके साली से)- अखबार में एक लेखक

ने लिखा है कि पतियो को भी बोलने का हक होना चाहिए

साली(हंसते हुए)- देखो तो, वो बेचारा भी सिर्फ लिख ही पाया

पिछले कुछ समय से पप्पू दो सिगरेट एक साथ पी रहा था.

उसकी पत्नी ने कहा, “2 सिगरेट एक साथ क्यों पीते हो?”

पप्पू- दोस्त की याद आती है इसीलिए. एक मेरी होती है और एक मेरे दोस्त की.

 

कुछ दिनों बाद पप्पू एक ही सिगरेट पीने लगा…

पत्नी- तुम अपने दोस्त को भूल गए क्या?

पप्पू- अरे नहीं पगली, मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है.

पत्नी- आप मेरा गला क्यों दबा रहे हो?

पति- जी नहीं, मैं सुसाइड कर रहा हूं

पत्नी- लेकिन फिर मेरा गला नहीं खुद का दबाओ

पति- याद हैं ना, मैं तुम्हें जान कहकर बुलाता हूं.

इसलिए मैं अपनी जान को खत्म कर रहा हूं

टीचर- वो कौन सा डिपार्टमेंट है जिसमें औरत काम नही कर सकती?

गप्पू- फायर ब्रिगेड

टीचर- क्यों?

गप्पू- क्योंकि औरतों का काम आग लगाना है, बुझाना नहीं.

पढ़े- मजेदार जोक्स: सास ने होशियारी झाड़ते हुए बहु से पूछा, सास- निष्ठावान बहु का क्या मतलब होता है?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button
?>