अध्यात्म

कुंडली में मंगल दोष होने पर करें ये 12 सरल उपाय, हो जाएगा ये दोष खत्म

कुंडली में मंगल दोष होने पर पति-प‍त्नी के रिश्ते में दरार आ जाती है और हर वक्त घर में कलेश रहता है। जब कुंडली के 1, 4, 7, 8 और 12 वें घर में मंगल ग्रह होता है तो इसे मंगल दोष कहा जाता है और इस दोष के कारण जीवन में अशांति बनीं रहती है। अगर आपकी कुंडली में भी मंगल दोष है तो आप नीचे बताए गए उपायों को करें। इन उपायों को करने से मंगल दोष खत्म हो जाता है।

कुंडली में मंगल दोष होने पर करें यह उपाय

कुंडली में मंगल दोष

  1. लाल रंग के कपड़े में सौंफ डाल दें। इसके बाद आप इस कपड़े को बांध दें और इसे अपने शयनकक्ष यानी सोने वाले कमरे में रख दें। ये उपाय करने से मंगल ग्रह शांत हो जाएगा और ये दोष कुंडली से खत्म हो जाएगा।
  2. अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आप एक छोटे से पत्थर को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने घर के आंगन में दबा दें। आप मंगलवार के दिन ही ये टोटका करें। पत्थर को घर के आंगन में दबाने से घर में शांति बनीं रहेगी।
  3. मंगलवार के दिन आप मीठी चीजों का दान करें। मीठी चीज जैसे मिठाई, चीनी और गुड़ का दान करने से मंगल ग्रह शांत हो जाता है और इस ग्रह का बुरा प्रभाव जीवन पर नहीं पड़ता है।
  4. आप एक लाल रंग के कपड़े में मसूर की दाल बांध दें। फिर इस कपड़े सहित इस दाल को किसी भिखारी को दे दें।
  5. मंगल दोष होने पर आप हनुमान जी की पूजा करें और उनको लाल रंग का सिंदूर अर्पित करें। वहीं इस दिन आप अपने माथे पर भी लाल रंग का सिंदूर लगा कर रखें।
  6. बंदरों को आप मंगलवार के दिन गुड़ और चना एक साथ मिलाकर खिलाएं।

कुंडली में मंगल दोष

  1. अपने घर में लाल रंग के फूल का पौधा लगा लें और इस पौधे की अच्छे से देखभाल करें।
  2. कुंडली में मंगल दोष होने पर इस टोटके को करें। इसके तहत मिट्टी के खाली पात्र में चावल और लाल रंग का सिंदूर डाल दें। फिर इस  मिट्टी के पात्र को जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से मंगल ग्रह शांत हो जाएगा।
  3. मंगल दोष होने पर आप लाल रंग की चीजों का दान करें और हो सके तो भिखारियों को लाल रंग के कपड़े भी दान करें।
  4. किसी महिला की कुंडली में अगर ये दोष है तो वो महिला गुड़ की रोटी बनाकर उसे गाय को खिलाएं। इसके अलावा चींटियों को गुड़ डालें। रोज ये उपाय करने से ये दोष खत्म हो जाएगा।

कुंडली में मंगल दोष

  • मंगलवार के दिन आप मंदिर में जाकर एक सरसों का और एक घी का दीपक जला दें।
  • मंगल ग्रह को शांत करने के लिए आप नीचे बताए गए मंत्रों का जाप करें। इन मंत्रों को पढ़ने से मंगल दोष दूर हो जाएगा।

बीज मंत्र

ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:।

सामान्य मंत्र
ॐ अं अंगारकाय नम:

पौराणिक मंत्र
धरणीगर्भसंभूतं विद्युत्कांति समप्रभम्।
कुमारं शक्तिहस्तं च भौममावाह्यम्।

इन मंत्रों का जाप आप कम से कम 1000 बार करें। आप यह मंत्र सुबह या शाम कभी भी पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें – कुण्डली में राजयोग

Back to top button