चुटकुले

जोक्स: अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर अपने व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया, अमिताभ- आज शाम को  

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

भिखारी बच्ची से- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटा

बच्ची- मैं बेटा नहीं बेटी हूं

भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटी

बच्ची- मेरा नाम बबली है

भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली

बच्ची- मेरा पूरा नाम बबली शर्मा है

भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली शर्मा

बच्ची- ये हुई न बात, अब आगे जाओ

मैडम- मेरी तबीयत ठीक नहीं है, जल्दी किसी अच्छे

डॉक्टर को बुला लाओ

कंपाउंडर- मैडम, आप तो खुद डॉक्टर हैं

मैडम- यार मेरी फीस बहुत ज्यादा है

मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ

छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,

मास्टरजी की है दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!

मास्टर जी बेहोश…

पप्पू विकलांग लोगों के डिब्बे में सफर कर रहा था.

टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है,

इसमें क्यों सफर कर रहे हो?

पप्पू- जी सर, मेरे साथ ये है…!!

टीटी- ये तो आम है

पप्पू- हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है..

 

एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा…

पप्पू-  इस घडी को ठीक करने का क्या लोगे?”

घड़ीवाला- जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना

अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना

मेहनताना मांगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए…

घड़ीवाला- यह क्या किया तुमने?

पप्पू- कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी तो

पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे.

एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया.

बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया.

20 रूपए की इस किताब का नाम था ’30 दिन में डाक्टर कैसे बनें’

 

अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर अपने

व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया…

अमिताभ- आज शाम को मैं बर्थडे पार्टी दे रहा हूं.

कौन-कौन आने वाला है?

जितेंद्र- मैं आऊंगा

धर्मेंद्र- I am in

शक्ति कपूर- मैं भी

हेमा मालिनी- मैं भी आऊंगी

रेखा- Me too

पार्टी कैंसिल…

अध्यापिका (छात्रों से)- सोच और वहम में क्या फर्क है?

छात्र (अध्यापिका से)- आप मस्त आइटम हैं ये हमारी सोच है

और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है.

टीचर बेहोश…

पढ़ें- दमदार जोक्स: स्टूडेंट- शादी के बाद पति के बाल झड़ते क्यों हैं? टीचर का जवाब सुन हंसी नहीं रुकेगी

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button