दिलचस्प

ये हैं भारत की 5 सबसे लग्जरी ट्रेंस, इसमें लव कपल मना सकते हैं राजा-महारानी वाला हनीमून

भारत को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था. हालंकि बाद में उसकी दौलत ओ अंग्रेजो द्वारा लूट लिया गया. फिर आज़ादी मिली तो भारत द्बारा खड़ा हुआ और आगे बढ़ने लगा. पुराने जमाने में राजा महाराजाओं वाला रहन सहन आज भी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. ऐसे में यदि आप एक कपल हैं जो हनीमून पर राजा और रानी की तरह फील करना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह आए हैं. आज हम आपको भारत की उन लग्जरी ट्रेंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके अंदर की सजावट, सुविधाएं और सेवाएं किसी राजा महाराजा के महलों से कम नहीं हैं. यदि आप अपनी बोरिंग लाइफ से उब चुके हैं तो इन ट्रेंस में सफ़र करना एक अच्छा लाइफ टाइम एक्सपीरीयंस बन सकता हैं.

1. महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas’ Express)

इस ट्रेन को दुनियां की 5 सबसे ज्यादा लग्जरी ट्रेन का खिताब भी मिल चूका हैं. इसमें शानदार रूम के साथ ही बार और वेटर की सर्विस शामिल हैं. ये ट्रेन अक्टूबर से अप्रैल के बीच में चलती हैं. इसमें आपको 5 अलग रूट्स के विकल्प मिलते हैं जो इस प्रकार हैं.

पहला रूट: भारत की विरासत जिसमे शामिल हैं – मुंबई – अजंता – उदयपुर – बीकानेर – जयपुर – रणथम्भौर – आगरा – दिल्ली

दूसरा रूट: भारत के रत्न जिसमे शामिल हैं – दिल्ली – आगरा – रणथम्भौर – जयपुर – दिल्ली

तीसरा रूट: भारतीय चित्रमाला जिसमे शामिल हैं – दिल्ली = जयपुर – रणथम्भौर – फतेहपुर – सिकरी – आफर – ग्वालियर – ओरछा – खजुराहो – वाराणसी – लखनऊ – दिल्ली

चौथा रूट: भारत की भव्यता जिसमे शामिल हैं – आगरा – रणथम्भौर – जयपुर – बीकानेर – जोधपुर – उदयपुर – बालासिनोर – मुंबई

पांचवा रूट: भारतीय खजाना जिसमे शामिल हैं – दिल्ली – आगरा – रणथम्भौर – जयपुर – दिल्ली

एक व्यक्ति का किराया: 2 से 4 लाख (लगभग)

2. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स (Royal Rajasthan On Wheels)

इस लग्जरी ट्रेन में आपको देखने को मिलेगा ताज महल, सिटी पैलेस, हवा महल, खजुराहो मंदिर और अन्य चीजें. ये ट्रेन जोधपुर, उदयपुर, चित्तोरगढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर, खजुराहो, वाराणसी और आगरा जैसे रूट्स कवर करती हैं. इसमें स्पा, रेस्तरां सहित कई सुविधाएं भी हैं.

एक व्यक्ति का किराया – 4 लाख के आसपास

3. द डेक्कन ओडीसी (The Deccan Odyssey)

अक्टूबर से अप्रैल के बीच चलने वाली ये ट्रेन के डिब्बे किसी राजा महाराजाओं के महलों जैसे बने हुए हैं. इस ट्रेन को 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई हैं. इसमें स्पा, रेस्तरां जैसे कई सुविधाएं भी आपको मिल जाएगी. इसके कुल 6 रूट्स हैं जो इस प्रकार हैं.

रूट 1 – महाराष्ट्र भव्यता – मुंबई – नासिक – एलोवेरा केव – अजंता केव – कोल्हापुर – होवा – रत्नागिरी – मुंबई

रूट 2 – इंडियन ओडिसी – दिल्ली – सवाई मधोपुर – आगरा – जयपुर – उदयपुर – वडोदरा – एलोरा केव – मुंबई

रूट 3 – गुजरात का छिपा खजाना – मुंबई – वडोदरा – पलिताना – सासन गिर – सोमनाथ – कुत्च – मोढेरा – पटना – नाशिक – मुंबई

रूट 4 – डेक्कन के रत्न – मुंबई – बीजापुर – ऐहोले – पत्तादाकाल – हम्पी – हैदराबाद – एलोरा केव – अजंता एव – मुंबई

रूट 5 – Indian Soujourn – मुंबई – वडोदरा – उदैपुर – जोधपुर – आगरा – सवाई माधोपुर – जयपुर – दिल्ली

रूट 6 – महाराष्ट्र कि जंगली पगडंडी – मुंबई – औरंगाबाद – रामटेक – ताडोबा – अजंता – नाशिक – मुंबई

प्रत्येक व्यक्ति किराया – 3 लाख (लगभग)

5. Golden Chariot (सुनहरा रथ)

2013 में इस ट्रेन को एशिया की सबसे लग्जरी ट्रेन का खिताब मिला था. ये अक्टूबर से मार्च चलती हैं. इसके ड्यूरेशन 7 राते और 8 दिनों की हैं. ये मुख्य रूप से दो रूट्स पर चलती हैं.

रूट 1 – बैंगलोर – काबिनी – मैसूर – हस्सन – हम्पी – बादामी – गोवा – बैंगलोर

रूट 2 – बैंगलोर – चेन्नई – महाबलीपुरम – पोंडिचेरी – ठंजवुर – मदुराई – थिरुवनंतपुरम – अल्लेप्पी – कोच्ची – बैंगलोर

प्रत्येक व्यक्ति किराया – 3 लाख और टैक्स

5. फैरी क्वीन एक्सप्रेस ( Fairy Queen Express)

यदि आप कम बजट में एक छोटा सा लग्जरी सफ़र करना चाहते हैं तो आपको 1855 में बनी भारत की सबसे पुरानी इस लग्जरी ट्रेन में सफ़र करना चाहिए. ये ट्रेन सिर्फ अक्टूबर से मार्च चलती हैं. इन महीनो में भी ये सिर्फ दुसरे और चौथे शनिवार ही चलती हैं. इसमें आपको सिर्फ दो जगहें अलवर और सरिस्का देखने को मिलेगी. इस ट्रेन जर्नी एक रात और दो दिन की हैं. जो पहले बतलाई गई जर्नी से छोटी और सस्ती भी हैं.

प्रत्येक व्यक्ति किराया – 8,600 और टैक्स अलग से.

Back to top button