चुटकुले

जोक्स: कुछ बदमाश लड़कों ने कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लिखा, “50 प्रतिशत लड़कियां बेवकूफ होती हैं”

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

नर्सरी के एक बच्चे ने एग्जाम में अंसरशीट पे सुसु कर दिया.

टीचर ने बच्चे से गुस्से में पूछा…

टीचर- तुमने ऐसा क्यों किया?

बच्चा- मम्मी ने बोला था कि पेपर में जो पहले आये

उसे पहले कर देना

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा.

पंडित जी- बेटी, पहली रोटी गाय को खिलाया करो और

आखिरी रोटी कुत्ते को.

औरत- पंडित जी, मैं ऐसा ही करती हूं.

पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने

पति को खिलाती हूं.

पंडित बेहोश!!

एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया तो

उसके 10 साल के भतीजे ने उठाया.

लड़की- अपने अंकल को फोन दो

लड़का- वो तो बाथरूम में हैं. आपका नाम?

लड़की (इठलाकर)- उनसे कहो कि उनकी जानेमन

का फोन है.

बच्चा- लेकिन आंटी, मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है!

पत्नी- तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो.

पति- अरे भाग्यवान, ऐसा नहीं है.

पत्नी- जानते हो गधा कभी अपनी वाली

के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता.

पति- तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं.

एक दिन गप्पू अपनी बीवी के साथ बैठकर बात कर रहा था.

बीवी (गप्पू से)- मेरी सहेली निधि बोल रही थी कि उसे भी

हमारे बेटे जैसा ही बेटा चाहिये.

गप्पू (तपाक से)- तो क्या हुआ, आज रात को उसे

अपने यहां बुला लो.

बीवी (याद करते हुए)- लेकिन मैंने तो उसे अपने पड़ोस वाले

गुप्ता जी के यहां भेज दिया है.

सन्नाटा!!!!

 

एक प्लेन तूफान में फंस गया.

पायलट ने कहा- किसी को बचने की दुआ आती है क्या?

एक बाबा खुश होकर बोला- हां, मुझे आती है.

पायलट- ठीक है बाबा आप दुआ कीजिये,

एक पैरासूट कम है.

कुछ बदमाश लड़कों ने कॉलेज के नोटिस बोर्ड

पर लिख दिया, “50 प्रतिशत लड़कियां बेवकूफ

होती हैं”. लड़कियों ने यह देखा तो उन्हें बहुत बुरा

लगा. उन्होंने कॉलेज में हंगामा खड़ा कर दिया.

कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया और

उसकी जगह नया नोटिस लगवाया…

“50 प्रतिशत लड़कियां बेवकूफ नहीं होती हैं”.

तब जाकर लड़कियों का गुस्सा शांत हुआ.

पढ़ें- मज़ेदार जोक्स : प्लेटफॉर्म पर एक औरत को इतनी जोर से छींक आयी की उसकी सलवार का नाड़ा टूट गया,

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको यह मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/