बॉलीवुड

विक्की के माता-पिता तक पहुंची कटरीना संग अफेयर की खबरें, कुछ ऐसा आया उनका रिएक्शन

बॉलीवुड सितारे जब ज्यादा पॉपुलर होने लगते हैं को दर्शक उनसे जुडी हर तरह की बातें जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। मगर जब मीडिया को खबरें नहीं मिलती हैं तो कुछ भी करके खबरों को बनाना पड़ता है। कुछ खबरें फिल्म इंडस्ट्री से सही होती हैं तो ज्यादातर अफवाहें होती हैं। अब जैसे इन दिनों विक्की कौशल और कटरीना कैफ के अफेयर के किस्से सामने आने लगे हैं। फिर जब विक्की के माता-पिता तक पहुंची कटरीना संग अफेयर की खबरें तो कुछ ऐसा रिएक्शन सामने आया।

विक्की के माता-पिता तक पहुंची कटरीना संग अफेयर की खबरें

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के सितारें इन दिनों आसमान छू रहे हैं, उनकी हर फिल्म सफल हो रही है और उनके आगे कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स लैंडअप हैं। विक्की की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी रहस्य से भरी है। वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों के सामने बहुत बात कर पाते हैं लेकिन अब इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2019 में विक्की कौशल ने कटरीना कैफ संग अपने अफेयर के बारे में खुलकर बातचीत की जिससे सभी हैरान रह गए।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब उनके मम्मी-पापा ने जब ये खबर पढ़ी तो उनका रिएक्शन किस तरह का  था। आपको बता दें विक्की कौशल इंडिया कॉन्क्लेव के द आर्ट एंड द मैन: वॉट गिव मी जोश इन बॉलीवुड सेशन में शामिल हुए और इस सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडेरेट किया था। यहां कटरीना कैफ के साथ अफेयर की खबरों को विक्की ने महज एक अफवाह बताया. उन्होंने कहा, ”मैं सुबह उठा और न्यूज पेपर में एक लिंकअप की खबर थी. मेरे मां-पापा वहीं बैठे थे. वो मेरा इंतजार कर रहे थे कि मैं आऊं और पेपर उठाऊं और वो खबर पढूं जो उसमें लिखी थी। मैंने पेपर खोला और पढ़ा और मैं मुड़ा तो मां-पापा हंसने लगे। वो बोले कि जो हो रहा है हमें बता तो दे। हर दिन कुछ ना कुछ सामने आता रहता है। मुझे भी नहीं पता ये क्या हो रहा है. मैं बस कहूंगा कि ये सब एक अफवाह है।”

जब विक्की से पूछा गया कि क्या वो सेटल डाउन होने के बारे में सोच रहे हैं? तो इस सवाल के जवाब में विक्की ने कहा- ‘लव लाइफ प्रोजेक्ट नहीं है जो मैं कहूं कि इस पर काम करना चाहिए बस जब होना होगा हो जाएगा। इसे बस यूहीं चलने दीजिए।” आपको बता दें बीते दिनों व‍िक्की कौशल का नाम कटरीना कैफ के साथ जोड़ा गया था, हालांकि कटरीना का अब तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/