बॉलीवुड

सौतेली मां की ऐसी तस्वीरें देख संजय दत्त की बेटी ने किया ऐसा कमेंट, जानकर नहीं होगा यकीन

बॉलीवुड में इन दिनों बप्पा का आगमन हुआ है और इस दौरान सभी सितारे अपने-अपने बप्पा के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान, शिल्पा शेट्टी जैसे कई सितारों ने बप्पा की स्थापना अपने-अपने घरों में कर चुके हैं और इन सभी सितारों के साथ ही संजय दत्त की पत्नी भी पीछे नहीं रहीं और उन्होने सोशल मीडिया पर अपनी तड़कती-भड़कती तस्वीर शेयर की है। उनकी इस तस्वीर पर उनकी सौतेली बेटी ने जो प्रतिक्रिया दी है वो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। सौतेली मां की ऐसी तस्वीरें देख संजय दत्त की बेटी ने किया ऐसा कमेंट, चलिए बताते हैं ऐसा क्या कमेंट किया है त्रिशला दत्त ने ?

मां की ऐसी तस्वीरें देख संजय दत्त की बेटी ने किया ऐसा कमेंट

बीते कुछ समय से संजय दत्त की विदेश में रहने वाली बेटी त्रिशला दत्त सुर्खियां बटोर रही हैं। खबरें ये रही हैं कि त्रिशला दत्त की अपने पिता संजय दत्त से अच्छी नहीं बनती है लेकिन फिर भी उनकी अपनी सौतेली मां से खूब बनती है। भले ही त्रिशला अपने पिता से ठीक से बात नहीं करती हों लेकिन सौतेली मां मान्यता दत्त से वे बहुत प्यार से बात करती हैं। मान्यता दत्त ने गणेश चतुर्थी पर गणेश की जी प्रतिमा अपने घर में स्थापित की है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इसके साथ ही एक शानदार कैप्शन भी दिया है।

 

View this post on Instagram

 

May the blessings of Shri Ganesha be with you and your family forever… may your lives be filled with love peace and happiness ? #ganeshchaturthi #love #grace #positivity #dutts #festivalglam #prassthanam #beautifullife #thankyougod?

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

मान्यता दत्त ने गुलाबी और स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी है जिसमें वे बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मान्यता दत्त ने लिखा, ”भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बना रहे. आपकी जिंदगी प्यार, शांति और खुशियों से भर जाए.” उनकी इस तस्वीर को देखकर अमेरिका में रहने वाली त्रिशला खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने ढेर सारे हार्ट्स और किस वाले इमोजी कमेंट बॉक्स में डाल दिए। अब उनका ये कमेंट सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें इसपर मनीषा कोईराला ने भी कमेंट किया है।

पहली पत्नी की बेटी हैं त्रिशला

साल 1986 में संजय दत्त ने ऋचा शर्मा के साथ शादी की थी और अगले साल ही ऋचा ने एक बेटी त्रिशला को जन्म दिया था। 10 सालों तक साथ रहने के बाद अचानक ऋचा बीमार रहने लगीं और उन्हें अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद गंभीर बीमारी के कारण ऋचा की मौत हो गई थी और त्रिशला तब से अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं। संजय दत्त उनसे मिलने जाया करते हैं लेकिन खबरें ऐसी हैं कि त्रिशला संजय से ज्यादा लगाव नहीं रखती हैं।

Back to top button
?>