राजनीति

बजट सत्र: राष्ट्रपति ने कहा “भारत सरकार का मकसद सबका साथ, सबका विकास है”

संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ मंगलवार को आगाज़ हुआ. राष्ट्रपति ने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश हो रहे हैं और भारत सरकार का मकसद सबका साथ, सबका विकास है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सरकार द्वारा आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का लेखा जोखा रख रहे हैं.

इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी बग्घी पर परंपरागत काफिले के साथ संसद भवन पहुंचे. राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई नई परंपराओं का आगाज हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार जनता के हित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों सभी दलों से बात हुई है और जनहित के मुद्दों पर सहमति बनाकर चर्चा कराने की कोशिश की जाएगी.

संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. ये पहला मौका है जब राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद ये दस्तावेज संसद के पटल पर रखा जाएगा.

राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें –

-सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब मिला.

-सेना ने एलओसी के पार सफल सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया.

-काले धन के मॉरिशस और सिंगापुर रुट को बंद किया.

-काले धन पर एसआईटी गठित की.

-काले धन और बेनामी संपत्ति पर लगाम लगाने का कार्य किया.

-इसके माध्यम से काले धन और आतंक को लगाम लगाने की कोशिश

-8 नबंबर को सरकार ने नोटबंदी का फैसला किया.

  • स्किल डेवलपमेंट से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और मेक इन इंडिया से देश में निर्माण बढ़ रहा है.
  • पूर्वोत्तर में ट्रेनों के विकास पर सरकार का जोर है और इस साल के अंत तक मीटर गेज लाइन बड़ी लाइन में बदली जाएगी. पूर्वोत्तर राज्यों को ट्रेन के जरिए देश से जोड़ा जा रहा है. अरुणाचल, मेघालय को रेल नेटवर्क से जोड़ा गया है.
  • स्वच्छ भारत अभियान में गरीबों के लिए 3 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है.
  • छोटे शहरों को महानगरों से जो़ड़ने का प्रयास किया गया है.
  • आदिवासियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं.
  • 4 साल में 1 करोड़ युवाओं को कौशल योजना से जोड़ा जाएगा.
  • 55 लाख लोगों को यूएएन नंबर दिए गए हैं.
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को सरकार ने मिशन बनाया.
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि मौजूदा सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है. सरकार गरीबों, शोषितों, वंचितों के लिए बड़े काम कर रही है.
  • 1.2 करोड़ लोगों ने सरकार की अपील पर गैस सब्सिडी छोड़ी है.
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद को संबोधित करते हुए लिखा कि पहली बार रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश हो रहे हैं.
  • इस सरकार का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है.

राष्ट्रपति प्रणब  मुखर्जी संसद भवन के लिए रवाना हो चुके हैं. थोड़ी देर बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाना निर्धारित है.

Back to top button