विशेष

स्मृति इरानी से किया यह वादा पूरा नहीं कर पाईं सुषमा स्वराज, स्मृति ने कहा- दीदी, मुझे आपसे…

कल पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार रात को उन्हें करीब 10 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया जहां 70 मिनट तक चलने वाली जिंदगी को बचाने वाली जद्दोजहद के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बता दें, दिल का दौरा पड़ने की वजह से सुषमा स्वराज का निधन हुआ. सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. सुषमा स्वराज जैसी ताकतवर शख्सियत के जाने पर न पूरे देश में बल्कि राजनीतिक से लेकर फिल्मी क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.

दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं

बता दें कि देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भाजपा ने 2009 में सांसद की विपक्ष नेता के रूप में चुना था. इसके बाद साल 2014 में वह विदिशा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गयीं और देश की प्रथम महिला विदेश मंत्री बन गयीं. सुषमा स्वराज का नाम आते ही हमारे जहन में एक ताकतवर और सशक्त महिला की छवि आती है. सुषमा स्वराज जब भाषण देती थीं तो लोग उन्हें घंटों सुनते ही रह जाते थे. उन्हें भारतीय राजनीति की एक कुशल राजनेता माना जाता था.

2016 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

सुषमा स्वराज के मौत की खबर सुनते ही उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा सुषमा स्वराज का जाना उनके लिए ‘व्यक्तिगत क्षति’ है. बता दें, साल 2016 में सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और तबसे ही उनकी तबियत ऊपर-नीचे रहने लगी थी. कल डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया. हालत नाजुक की खबर मिलते ही अस्पताल में राजनेताओं का तांता लग गया था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उन नेताओं में शामिल थीं जो कल रात उन्हें एम्स देखने पहुंची थीं.

स्मृति से किया वादा नहीं पूरा कर पाईं सुषमा

स्मृति इरानी ने ट्विटर पर ट्वीट किया दीदी आपने जो मुझसे वादा किया था, वह पूरा किये बिना ही आप चले गए. स्मृति ईरानी ने लिखा कि, “दीदी! मुझे आपसे एक शिकायत है. आपने बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्टोरेंट चुने और मुझे लंच पर ले जाए. लेकिन आप अपना वादा पूरा किये बिना ही हमें छोड़कर चली गईं”. बता दें, सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी दोनों नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान कैबिनेट में शामिल थीं.

बता दें, बुधवार को सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय में रखा गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, मुलायम सिंह यादव, मायावती, अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, योग गुरु बाबा रामदेव, हेमा मालिनी, ओमान चांडी और कैलाश सत्यार्थी जैसी बड़ी हस्तियां शामिल थीं. आज दिन में 3 बजे सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिल्ली के लोधी रोड शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार होगा.

पढ़ें निधन से ठीक पहले सुषमा ने किया था साल्वे को फोन, कहा- ‘कल आकर अपनी एक रुपये फीस ले जाइएगा’

Back to top button
?>