चुटकुले

मजेदार जोक्स: एक बैंक में डाका पड़ा, जाते-जाते डाकू ने एक आदमी की कनपटी पर पिस्तौल रखकर पूछा

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक बैंक में डाका पड़ा..

जाते-जाते डाकू ने एक आदमी की कनपटी पर पिस्तौल

रखकर पूछा, “क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा?”

जैसे ही आदमी ने हां कहा डाकू ने उसे गोली मार दी.

अब डाकू संता की ओर मुड़ा और पूछा…

“क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है”.

संता ने पास खड़ी अपनी बीवी की तरफ इशारा करते हुए कहा…

संता- मैंने तो नहीं, पर इसने जरूर देखा है!

एक चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया.

तिजोरी पर लिखा था- तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है,

452  नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ.

जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी!

जाते-जाते चोर सेठ से बोला- आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है.

एक लड़के ने एक लड़की को कमल  का फूल दिया.

लड़की ने गुस्से मे आकर तमाचा जड़ दिया

लड़का गाल सहलाते हुए बोला- मै तो भाजपा का प्रचार कर रहा था.

लड़की बोली- मै भी कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं.

 

क्लास में टीचर ने बच्चों से कहा..

टीचर- कल होमवर्क कर के नहीं आए तो मुर्गा बना दूंगा.

एक बच्चा खड़ा होकर बोला- सर मैं शाकाहारी हूं मटर पनीर बना देना.

एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी साथी को पत्र लिखा.

“खत लिख रहा हूं खून से स्याही ना समझना और इसका

जवाब देने में देरी ना करना”.

दो दिन बात एक खत आया जिसमें लिखा था,

“बी पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन की कमी”.

 

जीजा साली से कहता है..

जीजा- अगर मैं तुम्हें सिर्फ किस के छोड़ दूं तो तुम क्या समझोगी?

साली- मैं समझूंगी पागल जीजू बैंकाक गया और सिर्फ

एअरपोर्ट से ही वापस लौट आया.

पत्नी- पहले मुन्ना को सो जाने दीजिये.

रात काफी बीत जाने के बाद भी जब मुन्ना नहीं

सोया तो पति बोला…

पति- मुन्ना अभी तक सोया नहीं?

पत्नी- मुन्ना को अपनी मां का बड़ा ख्याल है,

वो आज सोएगा नहीं.

 

दो दोस्त- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर

बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं

पूरी रात सडक पर गुजारी…

दोस्त- फिर सुबह बीवी की खबर ली तूने?

नहीं यार, सुबह दारू उतरी तो याद आया अभी तो मेरी शादी

ही नही हुई है और चाबी तो जेब मे थी!

पप्पू अपने दोस्त राजू से- आज मैंने पानी को उल्लू बनाया

राजू- पानी को उल्लू! वो कैसे?

पप्पू- ओये, सुबह मैंने पानी गरम किया और

फिर ठंडे पानी से नहा लिया

पढ़ें जोक्स: पप्पू एक लड़की के साथ पार्क में बैठा था,पप्पू- क्या मैं पहला लड़का हूं जिसके लिए तुम पार्क

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>