विशेष

शादी के इतने सालों बाद भी निसंतान हैं क्रिकेट के ये 5 धुरंधर, इनकी शादी को हो गए 10 साल

हर व्यक्ति सोचता है कि आगे चलकर शादी होगी, बच्चे होंगे और लाइफ सेट है लेकिन सपने इतनी आसानी से पूरे हो जाते तो लोग इनके पीछे कभी भागते नहीं। शादी के बाद बच्चों का इंतजार ना सिर्फ शादीशुदा कपल्स को रहता है बल्कि आस-पड़ोस, रिश्तेदार और बहुत से लोगों को होता है। अगर बात भारतीय क्रिकेटर्स की करें तो शादी के बाद कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें अब तक माता-पिता बनने का सुख नहीं मिल पाया है। शादी के इतने सालों बाद भी निसंतान हैं क्रिकेट के ये 5 धुरंधर, मगर सभी इसके लिए तरसते तो होंगे ही।

शादी के इतने सालों बाद भी निसंतान हैं क्रिकेट के ये 5 धुरंधर

भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत सारे ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अपनी जीवन साथी ढूंढकर शादी कर ली है। आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाडि़यों के बारे में बताएंगे जिन्हें अब तक संतान का सुख नहीं मिल पाया है।

दिनेश कार्तिक

भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक जो कई मैचेस की सफलता का हिस्सा रहे हैं। इन्होंने साल 2015 में दीपिका पल्लीकल के साथ शादी की थी और मगर शादी के 4 सालों के बाद भी इन्हें आज तक कोई संतान नहीं हुई।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी। अनुष्का के मुताबिक अभी वे दोनों बच्चे प्लान नहीं कर रहे हैं लेकन शादी के 2 सालों के बाद भी इनकी तरफ से कोई खबर नहीं आ रही है। एक बार अफवाह जरूर उड़ी थी लेकिन अनुष्का ने कह दिया था कि अभी दोनों का फोकस काम पर है।

भुवनेश्वर कुमार

भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार है जो वर्ल्ड कप 2019 में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इन्होने नूपुर नागर के साथ साल 2017 में शादी की थी लेकिन शादी के 2 सालों के बाद भी इन्हें अभी तक कोई संतान नहीं हुई।

युवराज सिंह

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने साल 2016 में एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की थी। शादी के 3 साल होने के बाद भी ये जोड़ी निसंतान है, हालांकि अब ये जोड़ी बच्चे की चाहत रखते हैं।

अंबाती रायडू

भारत के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू ने साल 2009 में चेनुपल्ली विध्या के साथ शादी की थी। शादी के 10 सालों के बाद भी ये जोड़ी निसंतान है और इन्हें एक बच्चे की चाहत है लेकिन अभी तक इन्हें इस सुख से दूरी बनाकर रहना पड़ रहा है।

Back to top button
?>