राशिफल

राशि बताएगी आपको मिलेगी कैसी बहू, कैसा होगा उसका आप से रिश्ता

हर व्यक्ति यही चाहता हैं कि वो बेटे के जवान होने के बाद अपने घर जल्द से जल्द एक बहू ले आए. हालाँकि इसे लेकर उन्हें थोड़ा टेंशन भी रहता हैं. वे सोचते हैं कि ये नई बहू जब घर आएगी तो परिवार में कैसा व्यवहार करेगी. क्या इसके आने से घर आबाद हो जाएगा या फिर बर्बादी की तरफ बढ़ने लगेगा. इन सवालो का जवाब देने के लिए हम आपको आपकी राशि के अनुसार भविष्य में मिलने वाली बहू का नेचर बता रहे है.

मेष: इन राशि के लोगो को एक बहुत ही समझदार और सुलझी हुई बहू मिलती हैं. ये बहू अपने परिवार का नाम कभी ख़राब नहीं करती हैं. घर में जब भी कोई समस्या या अनबन होती हैं तो ये शान्ति से काम लेना पसंद करती हैं.

वृषभ: इन्हें थोड़ी चालाक और तेज दिमाग वाली बहू मिलती हैं. ये दुसरो से ज्यादा अपने बारे में सोचती हैं. किसी को भी अपनी बातों से बेवक़ूफ़ बनाना इनके बाय हाथ का खेल होता हैं. ऐसे में आपको अपनी बहू के साथ थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए.

मिथुन: इन लोगो के भाग्य में किस्मत की धनि बहू लिखी होती हैं. इनके घर में आने से पुरे परिवार का भाग्य चमक जाता हैं. इन्हें आप लक्ष्मी का रूप भी कह सकते हैं. ये जिस घर में जाती हैं वहां तरक्की पे तरक्की होती चली जाती हैं.

कर्क: इन राशि वालो को मॉडर्न सोच की बहू मिलती हैं. इनका सास के साथ रिलेशन अच्छा होता हैं. ये केयरिंग नेचर की होती हैं. इनके विचार आपस में भले ना मिले लेकिन एक रिस्पेक्ट जरूर होती हैं.

सिंह: इन्हें दबंग नेचर की बहू मिलती हैं. ये घर में राज करने के माइंड सेट से आती हैं. इनके आगे घर में किसी की भी नहीं चलती हैं. यहां तक कि आपका बेटा भी इन्ही की सुनेगा.

कन्या: इस घर में संस्कारी बहू आती हैं. ये अपनी सास की कही हर बात मानती हैं. इनके कारण आपका समाज में नाम रोशन होता हैं. ये घर की इज्जत को बढ़ाती हैं.

मकर: इनके यहां हुनरमंद बहू आती हैं. उसके अंदर एक से ज्यादा कई टेलेंट होते हैं. यदि आप उसे मौका दे तो ये घर की स्थिति पलट सकती हैं. परिवार में पैसा और तरक्की लाना इनके बाए हाथ का खेल होगा.

तुला: इस राशि वालो को सुंदर और सुशिल बहू मिलती हैं. ये घर में सभी से मिल जुल कर रहती हैं. इनके आने से परिवार में प्रेम बढ़ जाता हैं. ये घर में फूट नहीं डालती हैं.

धनु: इस राशि के व्यक्ति को गुस्से वाली बहू मिलती हैं. इन्हें गुस्सा बड़ा जल्दी आता हैं जो अक्सर मुंह के द्वारा दूसरों के ऊपर निकलता हैं. ऐसे में आपी इनसे कम ही बनेगी.

वृश्चिक: यह लोग हंसमुख बहू पाते हैं. इन्हें एन्जॉय करना और दूसरों को हँसाना पसंद होता हैं. ये आपके घर में खुशियों की बहार लेकर आएगी. इनके आने से आप बोर नही होगे.

कुंभ: इन्हें चुलबुली और मस्तीखोर बहू मिलती हैं. ये घर में उधम करती हैं. अपनी हरकतों से दूसरों को हंसाती हैं. इनकी वजह से आपकी लाइफ में रोमांच आ जाएगा.

मीन: इन्हें थोड़ी स्वार्थी बहू मिलती हैं. ये परिवार के पहले अपने बारे में सोचती हैं. इससे आपकी कुछ ख़ास नहीं बनेगी.

Back to top button
?>