बॉलीवुड

कपिल के शो में अर्चना पूरन सिंह को है इस बात का दुख, कपिल ने किया खुलासा

टीवी जगत का फेमस टीवी शो द कपिल शर्मा वैसे तो अपनी पॉपुलेरिटी के चलते अक्सर खबरों में रहता ही है। कपिल के शो में बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आती हैं, और कपिल उनके साथ सेट पर खूब जमकर मस्ती करते हैं। कपिल का शो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है। बता दें कि काफी समय से कपिल के शो में सिद्धू की जगह पर अर्चना पूरन सिंह में नजर आ रही हैं। अर्चना और कपिल भी शो में एक-दूसरे की टांग खिचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सिद्धू की तरह ही अब दर्शकों नें अर्चना कपूर को भी उनकी जगह पर देखना पसंद कर लिया है। लेकिन अब  कपिल ने अर्चना सिंह लेकर एक ऐसा खुलासा किया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

बता दें कि हाल ही में कपिल के शो में मल्लिका शेरावत, एकता कपूर और तुषार कपूर पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने अर्चना से जुड़ा बड़ा खुलासा किया। कपिल के इस खुलासे के बाद किसी को भी यकीन नहीं हुआ। दरअसल कपिल शो के दौरान मल्लिका से बात कर रहे थे। तभी कपिल ने मल्लिका के आने पर कहा कि सिद्धू को इस बात का बुरा लग रहा होगा कि वह राजनीति में क्यों चले गए। इसके बाद कपिल अर्चना की टांग खिंचाई करने लगते हैं। कपिल कहते हैं- ‘अर्चना भूत से नहीं डरती हैं वह सिर्फ एक व्यक्ति से डरती हैं। हमेशा प्रार्थना करती हैं कि वह वापस नहीं लौटे।’ कपिल की यह बात सुनकर सभी लोग अर्चना को देखने लगते हैं।

दरअसल, इस बात के चलते कपिल का इशारा अर्चना सिंह की तरफ था। क्योंकि वो शो में भले ही सिद्दधू की जगह पर आई हों लेकिन अपनी फीस को लेकर के अर्चना एक बार अपना दुख दर्शकों से बयां कर चुकी हैं। कपिल के शो पर जब मौनी रॉय और जॉन अब्राहम फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ को प्रमोट करने आए थे। तब कपिल ने फिल्म की स्टारकास्ट से पूछा कि अगर तुम्हें सुपरपावर मिल जाए तो क्या बनना चाहते हो?

कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए अर्चना ने कहा- ‘मैं नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहती हूं। मैं वही काम कर रही हूं जो सिद्धू जी करते थे हालांकि मुझे उतनी फीस नहीं मिल रही। सिद्धू बनने पर कम से कम फीस तो ज्यादा मिलेगी।’ 

दरअसल शो से नवजोत सिंह सिद्धू को उस वक्त हटा दिया गया थो जब उन्होंने पुलवामा अटैक पर विवादित टिप्पणी दी थी। जिसके बाद से लोगों ने सिद्धू को शो से हटाने की मांग की थी और उसी के बाद से शो में सिद्धू की जगहअर्चना पूरन सिंह को रख लिया गया था। और तब से अर्चना ही ये शो कर रही हैं। हालांकि कपिल के शो की टीआरपी में लगातार उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं। कभी टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह कायम रखने वाला शो इस हफ्ते टीआरपी में नंबर 9 पर पहुंच गया। कुछ हफ्ते पहले यह शो टॉप 5 में था लेकिन लगातार गिरती टीआरपी शो के लिए चिंता का विषय बन गई है।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/