बॉलीवुड

9 साल के रिश्ते में जॉन ने प्रिया से रचाई थी गुपचुप शादी, बिपाशा को भी नहीं हो पाई थी भनक

बॉलीवुड में प्यार और ब्रेकअप के किस्से आपने हर दूसरे फिल्मी सितारों के बीच सुने होंगे. यहां जितनी जल्दी प्यार होता है उतनी ही जल्दी ब्रेकअप हो जाता है क्योंकि सच्चा प्यार हर किसी को नहीं होता है. यहां हम बात बॉलीवुड के हॉट कपल बिपाशा बासू और जॉन अब्राहम की करने जा रहे हैं जिनका प्यार एक मिसाल हुआ करता था लेकिन ऐसा क्या हो गया था दोनों के बीच जो सबकुछ खत्म हो गया और वे हमेशा के लिए अलग हो गए. मगर ऐसा बताया जाता है कि 9 साल के रिश्ते में जॉन ने प्रियंका से रचाई थी गुपचुप शादी, इसके बाद जो हुआ इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

9 साल के रिश्ते में जॉन ने प्रियंका से रचाई थी गुपचुप शादी

जॉन अब्राहम और प्रिया रूंचाल की शादी को 5 साल हो गए और दोनों आज एक हैप्पी मैरिड कपल की जिंदगी जी रहे हैं. साल 2014 में जॉन ने प्रिया से विदेश में शादी की थी और फिर अचानक वे पत्नी के साथ मीडिया में आ गए. प्रिया विदेश की एक बैंक में जॉब करती हैं और ये दोनों बचपन के दोस्त हैं. प्रिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं और कभी-कभी बाय चांस ही कैमरे के सामने आ जाते हैं. प्रिया से पहले जॉन बिपाशा के साथ रिश्ते में थे और दोनों ने खुद के रिश्ते को स्वीकार भी किया था.

यहां तक कि ये एक-दूसरे से शादी तक करना चाहते थे लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि जॉन ने प्रिया के साथ सीक्रेट मैरिज की और इसकी भनक बिपाशा को नहीं लग पाई. शादी के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि बिपाशा और जॉन अलग हो गए, दोनों के ब्रेकअप और जॉन की सीक्रेट शादी से सभी हैरान हो गए थे. बिपाशा और जॉन का पर्दे का रोमांस कब असल जिंदगी में पहुंच गया इसका अंदाजा भी किसी को नहीं लग पाया.. ब्रेकअप का खुलासा जॉन के एक ट्वीट से हुआ, दरअसल साल 2014 में नए साल की बधाई में जॉन ने लिखा था, ‘नए साल की सबको बधाई, लव जॉन और प्रिया.’ जॉन ने गलती से हुए ट्वीट के बाद बिपाशा को दोनों के रिश्ते की खबर लगी. बिपाशा ने ब्रेकअप के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे लिए ब्रेकअप से निकल पाना मुश्किल था. मुझे अचानक पता चला कि जिसके साथ मैं हूं वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में है. मैंने अपने रिश्ते को वक्त देने लिए सोशल लाइफ खत्म कर दी थी. फिल्में छोड़ दीं. ये सब किसी सेटबैक से कम नहीं था.’

जॉन ने बिपाशा के साथ 9 साल का रिश्ता तोड़कर प्रिया के साथ शादी कर ली थी. प्रिया से जॉन की मुलाकात दिसंबर, 2013 में बांद्रा के एक जिम में हुई थी लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि वे बचपन के दोस्त थे और प्रिया जॉब करने विदेश चली गई थीं. जॉन ने कई बार अपने इंटरव्यू में बताया कि प्रिया बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं, जिसकी वजह से वे जॉन को बहुत पसंद हैं.प्रिया ने अपनी शादी की सालगिरह पर जॉन के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें प्रिया और जॉन नारियल पानी पीते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही प्रिया जॉन को किस भी कर रही हैं. प्रिया ने फोटो में कैप्शन दिया, ‘3 कोकोनट’

Back to top button
?>