बॉलीवुड

सैफ अली खान ने एक्स वाइफ अमृता को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-‘मेरी मां-बहन और मुझे नकारा’

बॉलीवुड में बहुत से ऐसे किस्से हैं जिनके बारे में हर कोई जानता है लेकिन कुछ ऐसे भी किस्से हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते हों. यहां हम बात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की पर्सनल लाइफ के बारे में करने जा रहे हैं. सैफ अली खान ने दो शादियां की और खबरों के मुताबिक सैफ की पहली शादी इसलिए टूटी थी क्योंकि अमृता ने सैफ के एक्सट्रा मटेरियल अफेयर की बात कही थी लेकिन यहां सैफ कुछ और ही बात कह गए. सैफ अली खान ने एक्स वाइफ अमृता को लेकर दिया बड़ा बयान, अगर आप बॉलीवुड खबरों में इंट्रेस्टेड हैं तो आपको ये खबर जरूर जानना चाहिए.

सैफ अली खान ने एक्स वाइफ अमृता को लेकर दिया बड़ा बयान

सैफ अली खान और अमृता सिंह की प्रेम कहानी बॉलीवुड विफल प्रेम कहानियों में एक है. इनकी प्रेम कहानी साल 1991 में शुरु हुई और कुछ महीनों के बाद काफी अड़चने पार करने पर भी दोनों ने शादी कर ली. सैफ अली अपना दिल अमृता पर हार गए थे जबकि उनकी मां शर्मिला टैगोर को नहीं पसंद थी ऐसा इसलिए क्योंकि अमृता सैफ से 10 साल बड़ी थीं. सैफ अली खान ने ने अपने और अमृता के रिश्ते के बारे में बातें कहीं. सैफ ने इंटरव्यू में बताया, ‘मैं और मेरी पत्नी के रास्ते अलग हैं. मैं अनपी पत्नी के स्पेस का सम्मान करता हूं लेकिन मुझे लगातार याद दिलाया जाता है कि मैं कितना भयानक पति था और मैं कितना भयानक पिता हूं.’ इस बात को आगे बढ़ाते हुए सैफ ने कहा, ‘मेरे वॉलेट में बेटे इब्राहिम की फोटो रहती है, जितनी बार मैं देखता हूं, मैं रो देता हूं. मैं अपनी बेटी सारा को हर समय मिस करता हूं, मुझे अपने बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं है.’

सैफ ने इस बारे में आगे कहा, ‘मुझे अमृता को 5 करोड़ देने थे, जो मैंने पहले ही दे दिए हैं. मैं बेटे के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये देने जा रहा हूं.’ रोजा के साथ रिश्ते के बारे में सैफ ने बताया, ‘मेरे पास पैसा नहीं है. मेरा बंगला अमृता और बच्चों के लिए है. रोजा और मैं दो रूम के अपार्टमेंट में रहते हैं.’ सैफ ने साफतौर पर बताया था कि अमृता उन्हें हर समय नकारा करती थीं. सैफ ने अपने उस इंटरव्यू में बताया था, ‘लंबे समय के बाद मुझे लग रहा है कि मेरी सेल्फ वर्थ वापस आई है, वरना मुझे हर सम.य नकारा होने का एहसास दिलाया जाता था. हर समय गालियां बेइज्जती और टॉन्ट दिया जाता था. मेरी मां और बहन को सुनाए जाते थे, इससे मैं गुजर चुका हूं और दोबारा वो महसूस नहीं करना चाहता था.’

सैफ अली ने तलाक देकर जिंदगी आगे बढ़ाई

शादी के 14 सालों के बाद साल 2004 में सैफ ने अमृता को तलाक दे दिया. बच्चों की कस्टडी अमृता को मिली लेकिन सैफ के साथ भी बच्चों का पहले जैसा मेल रह सकता है, ऐसा उन्हें आदेश मिला था. अमृता और सैफ ने जब शादी की थी तब वे एक-दूसरे के प्यार में डूबे थे लेकिन धीरे-धीरे ये सब खत्म होता गया. सैफ ने अपने करियर में कोई खास कमाल नहीं दिखाया, उन्होंने तू चोर मैं सिपाही, हम साथ-साथ हैं, लव आज कल, हम तुम, रेस, रेस-2, कल होना हो और फैंटम जैसी सफल फिल्मों में काम किया है.

Back to top button
?>